ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर - Food Poisoning

Food Poisoning Due to Besan Kofta at Bahadurgarh: बहादुरगढ़ के परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत खराब हो गई.

Food Poisoning Due to Besan Kofta at Bahadurgarh
Food Poisoning Due to Besan Kofta at Bahadurgarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 11:47 AM IST

हरियाणा में बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर (Etv Bharat)

झज्जर: बहादुरगढ़ के परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में बेसन का कोफ्ता खाने से आश्रम के 12 लोगों की हालत खराब हो गई. सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 12 में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में रात के खाने में बेसन का कोफ्ता बनाया गया था. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पुजारी, रसोइये और कई सेवकों ने इसका सेवन किया.

बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी: बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने तो रात को ही आचार्य को खाना खाने के बाद एक चीज के चार-चार नजर आने की शिकायत भी की थी, लेकिन तब उस बच्चे की शिकायत को अनदेखा कर दिया गया. सुबह जब श्रद्धालुओं को जगाने के लिए आचार्य पहुचे, तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई थी और सभी श्रद्धालु बाहर बेसुध पड़े थे. जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई और सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.

तीन की हालत नाजुक: आश्रम के आचार्य श्री भगवान ने बताया कि जिन लोगों ने रात में कोफ्ते की सब्जी नहीं खाई या फिर जिन्होंने बहुत कम मात्रा में खाई वो सभी ठीक हैं. जिन लोगों ने रात को भरपेट खाना खाया, उन सभी की हालत खराब है. झज्जर सिविल अस्पताल के डॉक्टर संदीप मलिक ने बताया कि मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत है. इनमें 3 की हालत थोड़ी गंभीर है. बाकी की हालत सही है. सभी का उपचार किया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. आश्रम से ही किसी ने खाने में कुछ मिलाया या फिर कोई बाहर से आया. इस सवाल का जवाब आश्रम संचालक भी ढूंढ रहे हैं. जांच अधिकारी के मुताबिक हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी मिलेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे, वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग - Fire In Bus in Haryana

हरियाणा में बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर (Etv Bharat)

झज्जर: बहादुरगढ़ के परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में बेसन का कोफ्ता खाने से आश्रम के 12 लोगों की हालत खराब हो गई. सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 12 में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में रात के खाने में बेसन का कोफ्ता बनाया गया था. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पुजारी, रसोइये और कई सेवकों ने इसका सेवन किया.

बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी: बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने तो रात को ही आचार्य को खाना खाने के बाद एक चीज के चार-चार नजर आने की शिकायत भी की थी, लेकिन तब उस बच्चे की शिकायत को अनदेखा कर दिया गया. सुबह जब श्रद्धालुओं को जगाने के लिए आचार्य पहुचे, तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई थी और सभी श्रद्धालु बाहर बेसुध पड़े थे. जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई और सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.

तीन की हालत नाजुक: आश्रम के आचार्य श्री भगवान ने बताया कि जिन लोगों ने रात में कोफ्ते की सब्जी नहीं खाई या फिर जिन्होंने बहुत कम मात्रा में खाई वो सभी ठीक हैं. जिन लोगों ने रात को भरपेट खाना खाया, उन सभी की हालत खराब है. झज्जर सिविल अस्पताल के डॉक्टर संदीप मलिक ने बताया कि मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत है. इनमें 3 की हालत थोड़ी गंभीर है. बाकी की हालत सही है. सभी का उपचार किया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. आश्रम से ही किसी ने खाने में कुछ मिलाया या फिर कोई बाहर से आया. इस सवाल का जवाब आश्रम संचालक भी ढूंढ रहे हैं. जांच अधिकारी के मुताबिक हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी मिलेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे, वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग - Fire In Bus in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.