ETV Bharat / bharat

31 मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से नांदेड़ और जालंधर के लिए उड़ेगी फ्लाइट, टिकटों की बुकिंग शुरू - Ghaziabad to Jalandhar flights

Hindon Airport: गाजियाबाद से जालंधर और नांदेड़ आना जाना आसान होगा. बताया जा रहा है कि हिंडन एयरपोर्ट से दोनों शहरों की फ्लाइट 31 मार्च से शुरू हो जाएगी. टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद से पंजाब के जालंधर और महाराष्ट्र के नांदेड़ बीच हवाई सफर की शुरुआत होने जा रही है. गाजियाबाद की हिंडन एयरपोर्ट से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट और नांदेड़ (महाराष्ट्र) के बीच 31 मार्च को पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. स्टार एयर (एयरलाइन) दोनो रूटों पर हवाई सेवा का संचालन करेगी. स्टार एयर की वेबसाइट पर हिंडन-जालंधर फ्लाइट और हिंडन-नांदेड़ फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

स्टार एयर की वेबसाइट के मुताबिक, हिंडन से आदमपुर के बीच हवाई यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास में 1499 और बिजनेस क्लास में तकरीबन 5 हजार 555 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा. एक घंटे में हिंडन से आदमपुर का हवाई सफर पूरा होगा. जबकि, हिंडन से नांदेड़ के बीच हवाई यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास में तकरीबन 5600 रुपए का किराया चुकाना होगा. इस रूट को फ्लाइट तकरीबन 2 घंटे में पूरा करेगी.

हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर सरस्वती वेंकटेश के मुताबिक, फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़, लुधियाना और भटिंडा के लिए हवाई सेवा का संचालन हो रहा है. 31 मार्च से आदमपुर (जालंधर) और नांदेड़ (महाराष्ट्र) के बीच हवाई सेवा का संचालन शुरू होगा.

2019 में हुआ था उद्घाटनः हिंडन एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इसके बाद 11 अक्टूबर 2019 को हिंडन सिविल टर्मिनल से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान भरी गई थी. हिंडन एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है. फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है.

हिंडन एयरपोर्ट पर एक नजर...

  1. 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
  2. 11 अक्टूबर 2019 को पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई थी.
  3. 6 नवंबर 2019 को हिंडन एयरपोर्ट से दूसरी उड़ान हुबली के लिए शुरू हुई थी.
  4. 18 नवंबर 2020 को हिंडन एयरपोर्ट से कुलबर्गी के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई थी.
  5. मार्च 2023 से अगस्त 2023 तक हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालित नहीं हुई.
  6. 6 सितंबर 2023 को लुधियाना और देहरादून के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई. लुधियाना जाने वाली फ्लाइट के पहले पैसेंजर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा रहे.
  7. 19 सितंबर 2023 को हिंडन एयरपोर्ट से बठिंडा के लिए हवाई सेवा के शुरुआत हुई.
  8. 16 फरवरी 2024 को हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़ के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ेंः हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरा गड्ढा कर सुरंग बनाने की कोशिश

नई दिल्ली: गाजियाबाद से पंजाब के जालंधर और महाराष्ट्र के नांदेड़ बीच हवाई सफर की शुरुआत होने जा रही है. गाजियाबाद की हिंडन एयरपोर्ट से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट और नांदेड़ (महाराष्ट्र) के बीच 31 मार्च को पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. स्टार एयर (एयरलाइन) दोनो रूटों पर हवाई सेवा का संचालन करेगी. स्टार एयर की वेबसाइट पर हिंडन-जालंधर फ्लाइट और हिंडन-नांदेड़ फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

स्टार एयर की वेबसाइट के मुताबिक, हिंडन से आदमपुर के बीच हवाई यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास में 1499 और बिजनेस क्लास में तकरीबन 5 हजार 555 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा. एक घंटे में हिंडन से आदमपुर का हवाई सफर पूरा होगा. जबकि, हिंडन से नांदेड़ के बीच हवाई यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास में तकरीबन 5600 रुपए का किराया चुकाना होगा. इस रूट को फ्लाइट तकरीबन 2 घंटे में पूरा करेगी.

हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर सरस्वती वेंकटेश के मुताबिक, फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़, लुधियाना और भटिंडा के लिए हवाई सेवा का संचालन हो रहा है. 31 मार्च से आदमपुर (जालंधर) और नांदेड़ (महाराष्ट्र) के बीच हवाई सेवा का संचालन शुरू होगा.

2019 में हुआ था उद्घाटनः हिंडन एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इसके बाद 11 अक्टूबर 2019 को हिंडन सिविल टर्मिनल से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान भरी गई थी. हिंडन एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है. फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है.

हिंडन एयरपोर्ट पर एक नजर...

  1. 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
  2. 11 अक्टूबर 2019 को पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई थी.
  3. 6 नवंबर 2019 को हिंडन एयरपोर्ट से दूसरी उड़ान हुबली के लिए शुरू हुई थी.
  4. 18 नवंबर 2020 को हिंडन एयरपोर्ट से कुलबर्गी के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई थी.
  5. मार्च 2023 से अगस्त 2023 तक हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालित नहीं हुई.
  6. 6 सितंबर 2023 को लुधियाना और देहरादून के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई. लुधियाना जाने वाली फ्लाइट के पहले पैसेंजर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा रहे.
  7. 19 सितंबर 2023 को हिंडन एयरपोर्ट से बठिंडा के लिए हवाई सेवा के शुरुआत हुई.
  8. 16 फरवरी 2024 को हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़ के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ेंः हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरा गड्ढा कर सुरंग बनाने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.