वाराणसी: दिल्ली से थाईलैंड के बैंकाक जा रही विस्तारा एयरलाइंस कंपनी के विमान की शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार विदेशी महिला यात्री थीपूवान (40 साल) कि अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते विमान को आपातकालीन परिस्थितियों में वाराणसी में उतरा गया. फिलहाल थाईलैंड की रहने वाली महिला को बनारस शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, विमान की लैंडिंग के बाद थाई महिला को वाराणसी एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद वाराणसी शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. जहां विदेशी महिला यात्री का इलाज चल रहा है. बीमार यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान वापस बैंकाक के लिए रवाना हो गया.
दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस के विमान संख्या UK121 ने दिल्ली से सुबह 8:30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी, सुबह 9:15 बजे विमान में सवार महिला यात्री थीपूवान की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगी. यात्री की तबीयत खराब होता देख विमान के क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी गई. जिसके बाद पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टरों की टीम डॉ. सुजीत के नेतृत्व में एंबुलेंस लेकर रनवे पर पहुंचे जहां विमान सुबह 10 बजे लैंड हुआ. एयरपोर्ट पर तैनात डॉ. सुजीत ने बताया कि, महिला यात्री पहले से डायबेटिक थी. अचानक सुगर लेवल बढ़ने से तबीयत ज्यादा खराब हो गई. विमान के लैंड होने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है.