ETV Bharat / bharat

आगरा से अब जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा बंद, ये रही वजह - Agra Flight - AGRA FLIGHT

आगरा से अब जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा बंद कर दी गई है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 12:55 PM IST

आगराः आगरा के पर्यटन कारोबार को एक अप्रैल से बड़ा झटका लगेगा क्योंकि, आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से सोमवार से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट बंद होने जा रही हैं. तीनों शहर के लिए संचालित फ्लाइटें फुल रहती थीं. इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इंडियो एयरलाइंस ने एयरक्राफ्ट की कमी के चलते तीन शहर की फ्लाइट का संचालन बंद किया है. जिससे जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए अब कब फ्लाइट का संचालन शुरू होगा ? इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. अभी तो आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए ही फ्लाइट मिलेंगी.

बता दें कि आगरा का पर्यटन कारोबार घरेलू के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट पर निर्भर है. अभी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और लखनऊ के लिए फ्लाइट जाती हैं. आगरा से अभी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट हैं. जिनकी छह शहरों के लिए उड़ान संचालित हो रही थीं. जिससे लोगों की दिल्ली जाने की जरूरत नहीं हो रही थी. आगरा से संचालित होने वाली सभी फ्लाइटें फुल रह रही हैं.


इस रूट की फ्लाइटें फुल
बता दें कि, इंडियो एयरलाइंस की ओर से जब आगरा से जयपुर, बंगलूरु, भोपाल की फ्लाइट शुरू की तो आगरा के साथ ही आसपास के जिलों के लोगोंं को दिल्ली नहीं जाना पड़ रहा था. उन्हें आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से ही फ्लाइट मिलने लगी थी. इस रूट पर गर्मियों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ती है. पहले से ही इन तीनों रूट की फ्लाइट फुल रह रही थी. इसके साथ ही आगरा से बंगलुरू की फ्लाइट में नौकरी पेशा और अहमदाबाद की फ्लाइट व्यापारी ज्यादातर रहते हैं. इससे ज्यादा तो मुंबई की फ्लाइट फुल ही रहती है. क्योंकि, आगरा से सीधी मुम्बई की फ्लाइट यात्रियों के मिलने से समय की बचत होती है.



फ्लाइट बंद होने की वजह
बता दें कि, इंडिगो एयरलाइंस एक अप्रैल से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन बंद कर रहा है. एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि, एक अप्रैल के बाद आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अब मुंबई, बंगलूरू और लखनऊ की फ्लाइट आएगी और जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने विमान की कमी होने की वजह से तीन शहर की फ्लाइटें बंद की हैं. इसके साथ ही अब कंपनी कब से इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- CBI कोर्ट से हार गए थे, बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिला दिया

आगराः आगरा के पर्यटन कारोबार को एक अप्रैल से बड़ा झटका लगेगा क्योंकि, आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से सोमवार से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट बंद होने जा रही हैं. तीनों शहर के लिए संचालित फ्लाइटें फुल रहती थीं. इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इंडियो एयरलाइंस ने एयरक्राफ्ट की कमी के चलते तीन शहर की फ्लाइट का संचालन बंद किया है. जिससे जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए अब कब फ्लाइट का संचालन शुरू होगा ? इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. अभी तो आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए ही फ्लाइट मिलेंगी.

बता दें कि आगरा का पर्यटन कारोबार घरेलू के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट पर निर्भर है. अभी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और लखनऊ के लिए फ्लाइट जाती हैं. आगरा से अभी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट हैं. जिनकी छह शहरों के लिए उड़ान संचालित हो रही थीं. जिससे लोगों की दिल्ली जाने की जरूरत नहीं हो रही थी. आगरा से संचालित होने वाली सभी फ्लाइटें फुल रह रही हैं.


इस रूट की फ्लाइटें फुल
बता दें कि, इंडियो एयरलाइंस की ओर से जब आगरा से जयपुर, बंगलूरु, भोपाल की फ्लाइट शुरू की तो आगरा के साथ ही आसपास के जिलों के लोगोंं को दिल्ली नहीं जाना पड़ रहा था. उन्हें आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से ही फ्लाइट मिलने लगी थी. इस रूट पर गर्मियों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ती है. पहले से ही इन तीनों रूट की फ्लाइट फुल रह रही थी. इसके साथ ही आगरा से बंगलुरू की फ्लाइट में नौकरी पेशा और अहमदाबाद की फ्लाइट व्यापारी ज्यादातर रहते हैं. इससे ज्यादा तो मुंबई की फ्लाइट फुल ही रहती है. क्योंकि, आगरा से सीधी मुम्बई की फ्लाइट यात्रियों के मिलने से समय की बचत होती है.



फ्लाइट बंद होने की वजह
बता दें कि, इंडिगो एयरलाइंस एक अप्रैल से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन बंद कर रहा है. एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि, एक अप्रैल के बाद आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अब मुंबई, बंगलूरू और लखनऊ की फ्लाइट आएगी और जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने विमान की कमी होने की वजह से तीन शहर की फ्लाइटें बंद की हैं. इसके साथ ही अब कंपनी कब से इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- CBI कोर्ट से हार गए थे, बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिला दिया

ये भी पढ़ेंः पहली बार कृष्णानंद राय पर मुख्तार ने एके-56 और एके-47 से चलवाई थी 500 राउंड से गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.