ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, नैनीताल में मैक्स वाहन खाई में गिरा, मां-बेटी और पिता समेत 6 लोगों की मौत - Max vehicle fell into ditch Nainital - MAX VEHICLE FELL INTO DITCH NAINITAL

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वाहन में 10 लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

nainital
उत्तराखंड में बड़ा हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 5, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 10:57 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ओखल कांडा में मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई. बाकी के चार लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों में भी कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि नैनीताल शहर से करीब 80 किमी दूर पतलोट से दो किमी पहले अनरबन के पास तेज रफ्तार मैक्स बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे के वक्त मैक्स में 10 लोग सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में तीन मां-बेटी और पिता थे.

सीओ सिटी सुमित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही नजदीकी क्षेत्र खांसियों से पुलिस को मौके पर भेजा गया है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रहे हैं. अभीतक 6 लोगों के मरने की ही पुष्टि हुई है. वहीं चार घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हेंं प्राथमिक उपचार दिया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

दुर्घटना में मारे गए लोग:

वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30) पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी.

महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र.

पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट.

कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट.

उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट.

ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी की मौके पर मौत हो गई. घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भेजा गया है.

पढ़ें--

उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेक पर 9 ट्रेकरों की मौत, 11 एयरलिफ्ट, वायुसेना-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ओखल कांडा में मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई. बाकी के चार लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों में भी कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि नैनीताल शहर से करीब 80 किमी दूर पतलोट से दो किमी पहले अनरबन के पास तेज रफ्तार मैक्स बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे के वक्त मैक्स में 10 लोग सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में तीन मां-बेटी और पिता थे.

सीओ सिटी सुमित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही नजदीकी क्षेत्र खांसियों से पुलिस को मौके पर भेजा गया है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रहे हैं. अभीतक 6 लोगों के मरने की ही पुष्टि हुई है. वहीं चार घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हेंं प्राथमिक उपचार दिया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

दुर्घटना में मारे गए लोग:

वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30) पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी.

महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र.

पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट.

कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट.

उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट.

ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी की मौके पर मौत हो गई. घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भेजा गया है.

पढ़ें--

उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेक पर 9 ट्रेकरों की मौत, 11 एयरलिफ्ट, वायुसेना-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

Last Updated : Jun 5, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.