चेन्नई: कन्याकुमारी में समुद्री लहरों में फंसने की वजह से अब तक 8 लोगों के मरने की खबर मिली है. तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित लेमुर तट पर घूमने आए मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र समुद्र में डूब गए. वहीं दूसरी समुद्री इलाके से लापता 3 लोगों के शव भी मिल गए हैं. वहीं, पुलिस ने 5 छात्रों के समुद्री लहरों में फंसने से हुई मौत के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, त्रिची मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर मुथुकुमार के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए 12 मेडिकल छात्र कन्याकुमारी आए हुए थे. पुलिस ने बताया कि, शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी छात्र कन्याकुमारी जिले के कई पर्यटन स्थलों पर घूमने गए हुए थे. इसी दौरान 10 छात्र लेमूर तट पर घूमने के इरादे से पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, नहाने के दौरा समुद्र की विशाल लहरें उन्हें खींचकर ले गई.
समुद्र में मौत की लहर
इस घटना में 3 लोगों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोगों को मछुआरे की मदद से बचा लिया गया. हालांकि, एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 2 छात्रों की मौत हो गई. मरने वालों में डिंडीगुल जिले के प्रवीण, गायत्री, चारुकवि, वेंकटेश और सर्वा दर्शित शामिल हैं. वहीं अन्य तीन प्रीति प्रियंका, नेसी और सरन्या का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद राजकमंगलम पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
समुद्र में न जाने की दी गई थी चेतावनी
वहीं, दूसरी तरफ कन्याकुमारी जिले के थएंगापट्टनम के समुद्री इलाके से लापता हुई 7 साल की बच्ची समेत 3 लोगों के शव बरामद हुए. बता दें कि, कन्याकुमारी जिले में पिछले दो दिनों में समुद्री लहरो में फंसकर 8 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि, इससे पहले जिला कलेक्टर श्रीधर ने तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में तूफान की आशंका को देखते हुए मछुआरों, पर्यटकों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ पाकिस्तानी लड़की का इंतजार! चेन्नई में हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट, मुफ्त हुई सर्जरी