मेडक : तेलंगाना के मेडक जिले में शुक्रवार को ओवरटेक करने के चक्कर में दो ट्रकों के बीच टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि मेडक जिले के चेगुंटा मंडल के वाडियारम में नेशनल हाइवे 44 पर दो ट्रकों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें आगे वाले ट्रक में मुर्गियों का चारा था, जबकि पीछे वाले ट्रक में बकरियां थीं. टक्कर इतनी तेज थी कि 10 बकरियों की भी मौत हो गई.
दोनों ही ट्रक मध्य प्रदेश से हैदराबाद आ रहे थे. तेजी से ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के समय के ट्रक के केबिन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन ट्रक के पिछले हिस्से में थे. उन्होंने भी दम तोड़ दिया. वहीं केबिन में फंसे शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. घटना में चालक घायल हो गया.
दूसरी तरफ हादसे के बाद आगे वाले ट्रक का चालक फरार हो गया. घटना में घायल हुए चार लोगों में तीन को तुफरान अस्पताल ले जाया गया और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे हैदराबाद ले जाया गया. पांचों शवों को तुफरान सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. चेगुंटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: कैमरे में कैद हुआ तेज रफ्तार कार का एक्सीडेंट, उड़ जाएंगे होश