चंडीगढ़ : शनिवार को चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग लगने से हड़कंप के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. चंडीगढ़ पीजीआई की चौथी मंजिल में एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग अचानक से भभक उठी. फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पीजीआई प्रशासन ने फौरन पीजीआई के फायर सर्विसेज को मौके पर बुलाया जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया .
चंडीगढ़ पीजीआई में आग
पंजाब के मछीवाड़ा से आई महिला सपना ने बताया कि उनके बेटे की सर्जरी हुई थी. इसके बाद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. जिस कमरे में उनका बेटा भर्ती है, उस कमरे के पास में आग लगी. जिस वक्त एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग लगी, उस दौरान यहां पर मरीज और बच्चे वॉर्ड में मौजूद थे. आग लगने की ख़बर फौरान चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन को दी गई जिसके बाद आग बुझाने वाली टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही आग की असल वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल पीजीआई के स्टाफ के अलावा किसी को भी घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है.
पहले भी कई बार लग चुकी है आग
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब चंडीगढ़ पीजीआई में आग लगी हो, इससे पहले भी कई बार चंडीगढ़ पीजीआई में आग लगने की घटना हो चुकी है. पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ पीजीआई में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी. आग लगने के कारण पीजीआई नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर आईसीयू तक हर जगह धुआं फैल गया था. हादसे में करीब 415 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था . उस दौरान आग लगने से भारी नुकसान पहुंचा था. वहीं 16 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ पीजीआई के आई सेंटर में आग लग गई थी. तब बैटरी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया था.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ पीजीआई में भीषण आग लगने से हड़कंप, 415 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
ये भी पढ़ें : कटघरे में पीजीआई प्रशासन, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार लगी भीषण आग