मुजफ्फरपुर: वलसाड से मुजफ्फरपुर आई श्रमिक एक्सप्रेस में सोमवार सुबह अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट हो गया. इसमें एक आरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस में हुई है. वहीं हादसे के वक्त ट्रेन में यात्री मौजूद नहीं थे, ट्रेन अपने समय से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच चुकी थी, इसी दौरान ट्रेन के एस8 बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
अग्निशमन यंत्र फटने से आरपीएफ जवान की मौत: ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जवान विनोद दास मौके पर पहुंचे और बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश करने लगें. इसी दौरान अग्निशमन यंत्र फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन मास्टर अखिलेश सिंह, स्टेशन डायरेक्टर समेत अन्य रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी गई है.
शॉर्ट सर्किट से उठा धुंआ: घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि "जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर ट्रेन पहुंची थी और आरपीएफ जवान की वहां ड्यूटी थी. इसी दौरान जवान ने शॉर्ट सर्किट से धुंआ निकलते देखा, जिसे बुझाने की कोशिश में वो जुट गया. इसी दौरान अचानक अग्निशमन यंत्र में ब्लास्ट हो गया. उस घटना में जवान की मौत हो गई, उनके परिजन को जानकारी दी गई है."
"आरपीएफ जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, टीम द्वारा फिलहाल जांच की जा रही है."-रंजीत कुमार, थानेदार, जीआरपी
ये भी पढ़ें-
बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदने लगे यात्री