पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में नवी पेठ इलाके में स्थित एक लाइब्रेरी में शनिवार सुबह आग लग गई. पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि चार फायर ब्रिगेड और दो पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह 6:30 बजे लगी और फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबों सहित पूरी लाइब्रेरी जलकर खाक हो गई.
पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर राजेश जगताप ने बताया कि लाइब्रेरी में सुबह 6:30 बजे आग लग गई. हमने 4 फायर ब्रिगेड और 2 पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई. कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. आग बुझा दी गई है. लाइब्रेरी में फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबें जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Pune, Maharashtra: Fire broke out at a library in the city's Navi Peth area. Fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/1YrcouY4Mo
— ANI (@ANI) October 19, 2024
अधिकारी ने आगे कहा कि हमें बस इतना पता है कि कल रात पेस्ट कंट्रोल किया गया था. आगे की जानकारी का इंतजार है. इससे पहले 16 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी इलाके में रिया पैलेस बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. कूपर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी, कांता सोनी और पेलुबेटा के रूप में हुई है.