ETV Bharat / bharat

स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप, दुर्गाष्टमी के चलते बची कई जिंदगियां - fire in school

Fire breaks out in private school of Gurugram in Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में निजी स्कूल में अचानक से आग लग गई और आग की लपटें तेज़ी से इमारत से बाहर आने लगी. दुर्गाष्टमी के चलते स्कूल की टाइमिंग लेट थी और बच्चों के साथ टीचर्स देरी से स्कूल पहुंचे और कई सारी जिंदगियां इस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई.

Fire breaks out in private school of Gurugram in Haryana
स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 16, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:10 PM IST

स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुर्गाष्टमी के चलते बच्चे देरी से स्कूल पहुंचे और बड़ा हादसा होने से बच गया.

गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में मंगलवार सुबह करीब पौने 9 बजे अचानक से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि कुछ ही देर में आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और तेज़ी से काला धुआं बाहर आने लगा. आग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग के धुएं को काफी दूर से देखा जा सकता था. स्कूल में आग को देख आस-पास से कर्मचारी दौड़कर आए और आग को बुझाने की कोशिशें की. लेकिन इस दौरान आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. आग की ख़बर फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. इसके बाद करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग के चलते स्कूल के स्टोर रूम में रखा काफी सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन ज़िंदगियां बच गई.

ये भी पढ़ें : छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार

दुर्गाष्टमी के चलते स्कूल की टाइमिंग चेंज हुई थी

नारायणा स्कूल में करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूलों की टाइमिंग 8 बजे से रहती है, लेकिन दुर्गाष्टमी होने के चलते हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के वक्त में परिवर्तन किया गया था. प्रदेश के सभी स्कूलों को 2 घंटे की देरी से खोलने के आदेश हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए थे. सुबह 10 बजे से स्कूल लगना था और बच्चों को स्कूल पहुंचना था. लेकिन सुबह पौने नौ बजे ही आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. बच्चों और टीचर्स की मौजूदगी ना होने के चलते बड़ा हादसा टल गया वर्ना कई जिंदगियों पर आफत आ सकती थी.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, हरियाणा में धड़ल्ले से काटे जा रहे स्कूल बसों के चालान

स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुर्गाष्टमी के चलते बच्चे देरी से स्कूल पहुंचे और बड़ा हादसा होने से बच गया.

गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में मंगलवार सुबह करीब पौने 9 बजे अचानक से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि कुछ ही देर में आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और तेज़ी से काला धुआं बाहर आने लगा. आग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग के धुएं को काफी दूर से देखा जा सकता था. स्कूल में आग को देख आस-पास से कर्मचारी दौड़कर आए और आग को बुझाने की कोशिशें की. लेकिन इस दौरान आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. आग की ख़बर फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. इसके बाद करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग के चलते स्कूल के स्टोर रूम में रखा काफी सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन ज़िंदगियां बच गई.

ये भी पढ़ें : छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार

दुर्गाष्टमी के चलते स्कूल की टाइमिंग चेंज हुई थी

नारायणा स्कूल में करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूलों की टाइमिंग 8 बजे से रहती है, लेकिन दुर्गाष्टमी होने के चलते हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के वक्त में परिवर्तन किया गया था. प्रदेश के सभी स्कूलों को 2 घंटे की देरी से खोलने के आदेश हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए थे. सुबह 10 बजे से स्कूल लगना था और बच्चों को स्कूल पहुंचना था. लेकिन सुबह पौने नौ बजे ही आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. बच्चों और टीचर्स की मौजूदगी ना होने के चलते बड़ा हादसा टल गया वर्ना कई जिंदगियों पर आफत आ सकती थी.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, हरियाणा में धड़ल्ले से काटे जा रहे स्कूल बसों के चालान

Last Updated : Apr 16, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.