बिलासपुर: जिले में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेंद्र गंगोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सड़क के डिवाइडर में लगे पोल पर महेंद्र गंगोत्री ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ कटआउट पोस्टर लगवाया था. इन पोस्टर को निगम ने हटाया. इसी मामले में महेंद्र गंगोत्री पर मामला दर्ज हुई है. जिले में आचार सहिता के मामले में यह पहली करवाई है.
22 मार्च की है घटना: शुक्रवार 22 मार्च को कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई नेताओं का बिलासपुर दौरा था. इस दौरान कई बड़े कांग्रेस कार्यकर्ता बिलासपुर में जुटे हुए थे. इन दिग्गज नेताओं के स्वागत को लेकर पीसीसी के प्रदेश महासचिव महेन्द्र गंगोत्री ने रेलवे ओवरब्रिज से लेकर गांधी चौक और आसपास के पोल में बड़ी संख्या में कटआउट और पोस्टर लगवाया था. इन पोस्टरों में दिग्गज नेताओं की तस्वीरें थी. सुबह नगर निगम ने इन पोस्टरों को हटवा दिया.
महेन्द्र गंगोत्री पर एफआईआर दर्ज: दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन पर यह कार्रवाई हुई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने तोरवा थाने में कांग्रेस प्रदेश महसचिव महेंद्र गंगोत्री के खिलाफ केस दर्ज किया है. महेन्द्र गंगोत्री पर छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस नेता पर पहला मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बेलतरा से कांग्रेस उम्मीदवार विजय केशरवानी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का पहला मामला बनाया गया था. कांग्रेस नेता अपने बड़े नेताओं को खुश करने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं.