बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में कोल लेवी स्कैम और शराब घोटाला में शामिल नेता और अधिकारियों की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. मामले में ईडी ने शराब और कोयला घोटाले में रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में एफआईआर दर्ज कराई है. ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोल लेवी स्कैम में 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.उनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आईएएस, रिटायर्ड आईएएस अफसर सहित कई कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं.
किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR ? : ईडी ने इस मामले में दो अलग-अलग घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. शराब घोटाला में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं. वहीं कोल लेवी स्कैम मामले में जेल में बंद रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय समेत 70 नामजद आरोपी हैं.
क्या है मामला ? : राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान ईडी ने राज्य के कुछ आईएएस अधिकारी सहित नेता और कारोबारियों के घर पर छापामार कार्रवाई की थी. ईडी राज्य में हुए शराब घोटाला और कोल स्कैम को लेकर छापामार कार्रवाई के दौरान कई सबूत इकट्ठे किए थे. इस मामले को लेकर राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगभग 105 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. राज्य में कोल लेवी स्कैम और शराब घोटाले मामले में आईएएस सहित कई अधिकारी और व्यापारी जेल में बंद हैं. इसके अलावा कुछ नेताओं के भी मामले में संलिप्त होने को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की है. शराब घोटाला और कोल स्कैम मामले में पहले से ही हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में ईडी की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट सौरभ पांडेय ने बताया कि दोनों ही मामलों में लगभग 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
''मनी लांड्रिंग की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करने स्टेट मशीनरी को पत्र लिखा था. करप्शन मामले में इंडियन पीनल कोर्ट के तहत वर्तमान में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है. कोल स्कैम के तहत 35 और शराब घोटाले के तहत 70 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. इसमें सेक्शन 7 और 12 के साथ ही आईपीसी की धारा 420, 120 बी, और अन्य धाराएं हैं.'' सौरभ पाण्डेय, वकील ईडी
कब दर्ज करवाई गई थी शिकायत ? : एफआईआर दर्ज होने के बाद अब अफसरों और नेताओं की मुश्किलें और बढ़ेंगी. यह एफआईआर ईडी के संदीप कुमार की तरफ से 17 जनवरी को दर्ज कराई गई है. एसीबी के डीएसपी फरहान ने केस दर्ज किया है. ACB ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत 5 विधायक और 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. परिवहन घोटाला, शराब घोटाला और कोल लेवी स्कैम में धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई समेत कई लोगों का नाम लिस्ट में शामिल हैं.