ETV Bharat / bharat

सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लेकर आतिशी ने विधानसभा में पेश किया बजट - वित्त मंत्री आतिशी

Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश करने से पहले मनीष सिसोदिया के घर पहुंची और उनकी मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है.

Delhi Budget 2024
Delhi Budget 2024
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगी. विधानसभा में बजट पेश करने के लिए जाने से पहले मंत्री आतिशी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 8 बार मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश किया, जबकि पिछली बार वित्त मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट पेश किया था. इस बार बतौर वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश रही हैं.

दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर पोस्ट डालकर लिखा है कि, '2015 से 2022 तक हर साल, मनीष जी की बजट स्पीच सुनी है. आज उनकी अनुपस्थिति में, जब मैं बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया.' बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शराब नीति घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सत्येंद्र जैन भी जेल में है. उनपर भी शराब नीति घोटाला करने का आरोप है.

मंत्री आतिशी मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लेते हुए
मंत्री आतिशी मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लेते हुए

यह भी पढ़ें-रामराज्य की अवधारणा पर आज पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, जनता को मिल सकती है 'चुनावी सौगात'

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का यह दसवां बजट है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, दिल्ली की जनता से कह चुके हैं कि वह रामराज्य की स्थापना करने के लिए काम करेंगे. रामराज्य कैसा होना चाहिए, इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 बिंदु निर्धारित किए थे, जिन पर काम करने के लिए कहा गया था. इसमें सभी को एक समान शिक्षा देने, इलाज देने, पेयजल उपलब्ध कराने, सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने और लोगों को रोजगार देने समेत अन्य बिंदु थे.

यह भी पढ़ें-नई दिल्ली से टिकट देने पर AAP ने बीजेपी को घेरा, बांसुरी स्वराज को बताया महिला विरोधी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगी. विधानसभा में बजट पेश करने के लिए जाने से पहले मंत्री आतिशी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 8 बार मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश किया, जबकि पिछली बार वित्त मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट पेश किया था. इस बार बतौर वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश रही हैं.

दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर पोस्ट डालकर लिखा है कि, '2015 से 2022 तक हर साल, मनीष जी की बजट स्पीच सुनी है. आज उनकी अनुपस्थिति में, जब मैं बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया.' बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शराब नीति घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सत्येंद्र जैन भी जेल में है. उनपर भी शराब नीति घोटाला करने का आरोप है.

मंत्री आतिशी मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लेते हुए
मंत्री आतिशी मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लेते हुए

यह भी पढ़ें-रामराज्य की अवधारणा पर आज पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, जनता को मिल सकती है 'चुनावी सौगात'

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का यह दसवां बजट है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, दिल्ली की जनता से कह चुके हैं कि वह रामराज्य की स्थापना करने के लिए काम करेंगे. रामराज्य कैसा होना चाहिए, इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 बिंदु निर्धारित किए थे, जिन पर काम करने के लिए कहा गया था. इसमें सभी को एक समान शिक्षा देने, इलाज देने, पेयजल उपलब्ध कराने, सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने और लोगों को रोजगार देने समेत अन्य बिंदु थे.

यह भी पढ़ें-नई दिल्ली से टिकट देने पर AAP ने बीजेपी को घेरा, बांसुरी स्वराज को बताया महिला विरोधी

Last Updated : Mar 4, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.