रामपुर : जिले के थाना खजुरिया में दो महिला कांस्टेबल के बीच स्कूटी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें थानेदार की पिटाई हो गई. एक महिला कांस्टेबल ने थानाध्यक्ष को उनके कक्ष में घुसकर डंडे से पीट दिया. इसके पहले उसने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. पीटने वाली महिला सिपाही का कहना था कि थानेदार दूसरी महिला कांस्टेबल का पक्ष ले रहे थे. इसी के बाद उसने थानेदार को पीटा. इस मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को हुई तो थानेदार को पीटने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया.
बताते हैं कि थाना खजुरिया में तैनात महिला कांस्टेबल आरजू से दूसरी महिला सिपाही स्कूटी लेकर गई थी. स्कूटी का कहीं एक्सीडेंट हुआ, जिससे काफी नुकसान हुआ. इसको लेकर दोनों महिला कांस्टेबल में झगड़ा हुआ. जिस महिला सिपाही की स्कूटी थी, उसने कहा कि नई लाकर दो. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बीचबचाव किया. इससे वह नाराज हो गई. इसके बाद जब थानाध्यक्ष राजीव कुमार जब अपने कक्ष में बैठे थे और वीसी चल रही थी, तभी महिला सिपाही आरजू अंदर घुसी. महिला सिपाही ने थानेदार की आंखों में मिर्ची डाल दी. इसके बाद उनको डंडे से पीट दिया.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि दो महिला कांस्टेबल में स्कूटी को लेकर विवाद हुआ था. एक महिला कांस्टेबल एफआईआर दर्ज करने को कह रही थी, जिस पर थानाध्यक्ष ने मना कर दिया. इसी बात से आक्रोशित महिला कांस्टेबल आरज़ू ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार की आंखों में मिर्ची डालकर डंडे से पिटाई कर दी. कांस्टेबल आरजू को निलंबित कर दिया गया है.
ये घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. पहले तो उच्च अधिकारियों ने इस घटना को दबाने की कोशिश की लेकिन जब भनक बाहर लोगों और मीडिया को लगी तब महिला सिपाही को निलंबित किया गया.