ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद : चुप नहीं हो रही थी 5 माह की बच्ची, पिता ने गला घोंटकर मार-डाला, गिरफ्तार - अहमदाबाद पुलिस

father strangled his own daughter : अहमदाबाद में पांच महीने की रो रही बच्ची के चुप नहीं होने पर पिता ने उसका गला घोंट दिया. इससे बच्ची की मौत हो गई. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Father strangled him to death, arrested
पिता ने गला घोंटकर मार-डाला, गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:13 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में एक निर्दयी पिता के द्वारा अपनी ही पांच महीने की बेटी की चुप नहीं होने पर गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बेटे की चाहत में पिता बेटी के जन्म से ही परेशान था. इसी वजह से उसने बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी अंसार अहमद अंसारी अहमदाबाद के गोमतीपुर का रहने वाला है, वह स्क्रैप मेटल का कारोबार करता है. बेटे की चाहत पाने की वजह से अंसारी बेटी के पैदा होने पर तनाव में था. इतना ही नहीं उसने अपने कारोबार पर ध्यान देना भी बंद कर दिया था और रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था. वहीं वह दिमागी बीमारी जूझने के कारण उसकी दवा भी ले रहा था.

घटना के मुताबिक 28 फरवरी को अंसार अपनी पत्नी को पेट में दर्द होने पर अस्पताल ले गया था, तभी पत्नी सोनोग्राफी के लिए अस्पताल के अंदर गई. इस दौरान बच्ची रोने लगी तो अंसार ने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची चुप नहीं हुई तो वह बच्ची को रिक्शा के पास ले गया. रिक्शा में बैठाने के बाद उसने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की. लेकिन बच्ची रोती रही, तभी अंसार ने बच्ची का मुंह और गला दबा दिया जिससे बच्ची बेहोश हो गई.

इस बारे में एसीपी हितेंद्र चौधरी ने बताया कि बच्ची की स्थिति देख कर अंसार उसको लेकर रिक्शा में बैठाकर वोरा के रौजा स्थान पर ले गया. यहां पर उसने बच्ची के चेहरे पर पानी की छींटे मारी लेकिन बच्ची को होश नहीं आया. वहीं देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही बच्ची को शारदाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु : ऑनर किलिंग के मामले में लड़की के भाई सहित 5 गिरफ्तार

अहमदाबाद : गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में एक निर्दयी पिता के द्वारा अपनी ही पांच महीने की बेटी की चुप नहीं होने पर गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बेटे की चाहत में पिता बेटी के जन्म से ही परेशान था. इसी वजह से उसने बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी अंसार अहमद अंसारी अहमदाबाद के गोमतीपुर का रहने वाला है, वह स्क्रैप मेटल का कारोबार करता है. बेटे की चाहत पाने की वजह से अंसारी बेटी के पैदा होने पर तनाव में था. इतना ही नहीं उसने अपने कारोबार पर ध्यान देना भी बंद कर दिया था और रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था. वहीं वह दिमागी बीमारी जूझने के कारण उसकी दवा भी ले रहा था.

घटना के मुताबिक 28 फरवरी को अंसार अपनी पत्नी को पेट में दर्द होने पर अस्पताल ले गया था, तभी पत्नी सोनोग्राफी के लिए अस्पताल के अंदर गई. इस दौरान बच्ची रोने लगी तो अंसार ने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची चुप नहीं हुई तो वह बच्ची को रिक्शा के पास ले गया. रिक्शा में बैठाने के बाद उसने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की. लेकिन बच्ची रोती रही, तभी अंसार ने बच्ची का मुंह और गला दबा दिया जिससे बच्ची बेहोश हो गई.

इस बारे में एसीपी हितेंद्र चौधरी ने बताया कि बच्ची की स्थिति देख कर अंसार उसको लेकर रिक्शा में बैठाकर वोरा के रौजा स्थान पर ले गया. यहां पर उसने बच्ची के चेहरे पर पानी की छींटे मारी लेकिन बच्ची को होश नहीं आया. वहीं देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही बच्ची को शारदाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु : ऑनर किलिंग के मामले में लड़की के भाई सहित 5 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.