चित्तूर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चित्तूर-बेंगलुरु मुख्य मार्ग पर पलामनेरू निर्वाचन क्षेत्र के मोगिली घाट पर दो लॉरी और एक बस में टक्कर हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.इस भीषण सड़क हादसे के बाद घायलों को चित्तूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चित्तूर जिले में भीषण सड़क हादसा
यही भीषण सड़क हादसा तब हुआ जब पलामनेरू की ओर से तिरुपति आ रही आरटीसी बस और लॉरी आपस में टकराने के बाद एक दूसरी लॉरी से जा टकराई. इस हादसे में आरटीसी बस में सवार लॉरी चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को चित्तूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया
इस भीषण सड़क हादसे पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. चंद्रबाबू ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता करेगी.
क्या बोले मंत्री नारा लोकेश
वहीं, मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि, मोगिलीघाट में हुई सड़क दुर्घटना ने उन्हें बहुत आहत किया है।.उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कड़े सुरक्षा उपाय किए जाने का सुझाव दिया. लोकेश ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने घातक सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.
सहायता का आश्वासन
मंत्री ने मोगिलीघाट के पास दो लॉरियों के साथ बस की टक्कर में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के परिवारों को सरकार की तरफ से सहायता का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: काजू से लदा मिनी ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत