चंडीगढ़: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हालांकि केंद्र से प्रस्ताव मिलने पर किसानों ने 2 दिन के लिए दिल्ली कूच कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में SKM की अहम बैठक आयोजित की गई है. SKM की बैठक में शामिल होने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत से ईटीवी भारत खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
'पंजाब को बदनाम करने की साजिश': राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत में ने कहा "किसान आंदोलन को लेकर जो स्थिति बनाई जा रही हैं, वह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है. पंजाब को बदनाम करेंगे तो सिख समाज बदनाम होगा और सिख समाज बदनाम होगा तो किसान बदनाम होगा. इस तरह की साजिश और रची जा रही है. किसान दिल्ली जा रहा है उसे पता है कि कहां रुकना है. वह कोई संसद के अंदर नहीं जा रहा है, वह दिल्ली की सीमाओं पर जाएगा. यह संघर्ष कोई हरियाणा के खिलाफ नहीं है. क्या पंजाब देश का हिस्सा नहीं है. पंजाब देश का हिस्सा है, अगर यहां के किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें जाने देना चाहिए."
MSP गारंटी की मांग: देश के सभी किसान संगठनों को एक साथ होने पर राकेश टिकैत ने कहा कि सभी को एक साथ होना चाहिए. हमने पहले भी कोशिश की थी कि सभी किसान संगठन एक साथ हो. पंजाब के जितने किसान संगठन हैं वे एक हों. एमएसपी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान एमएसपी की गारंटी चाहता है और सभी लोग इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. एमएसपी गारंटी कानून पूरा देश चाहता है.
केंद्र सरकार पंजाब के किसानों को पांच फसलों पर एमएसपी की गारंटी दे रही थी, इस पर उन्होंने कहा कि वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग है. एमएसपी की गारंटी नहीं है. केंद्र सरकार ने पांचवें दौर की बातचीत के लिए किसानों को बुलाया, इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान जत्थेबंदियों को बातचीत करनी चाहिए. बातचीत के जरिए ही इसका समाधान होगा.
किसानों को सरकार से करनी चाहिए बात: उत्तर प्रदेश में धरने प्रदर्शन पर लगाई गई रोक के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा "हां मुझे पता है रोक लगाई है. धारा- 144 सभी जगह लगाई गई है, लगा लो. हम जहां की कॉल देते हैं, वहां किसान धरना देते हैं. किसानों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. वहां पर अभी तक मारपीट वाली नौबत नहीं आई है. हम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दे रहे हैं. हम वहां पर रोडमार्च भी निकल रहे हैं, धरने भी दे रहे हैं और ट्रैक्टर के जरिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. बिल्कुल किसानों को सरकार के साथ बातचीत के लिए जाना चाहिए."
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा "खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत की घटना काफी दुखद है. आंदोलन में जिस तरीके से हरियाणा सरकार अत्याचार कर रही है, वह गलत है. संयुक्त किसान मोर्चा का किसानों को पूरा समर्थन है. हम उनसे अलग नहीं हैं, हमारे पूरे देश में आंदोलन चल रहे हैं. हमने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. हम रोज इसको लेकर बैठक कर रहे हैं. हम सबके मुद्दे और सवाल एक ही हैं. जो आज की बैठक में तय होगा उसके आधार पर हम फैसला लेंगे. पंजाब की जितनी जत्थे बंदिया उनको सबको एक साथ मिलकर काम करना चाहिए. हम आंदोलन में जाएंगे या बाहर से सपोर्ट करेंगे इसका फैसला जल्द करेंगे."
'गन्ने के रेट से देश को फायदा': गन्ने के रेट जो केंद्र सरकार ने बनाए हैं, उसका फायदा पूरे देश को होगा. उत्तर प्रदेश और पंजाब में तो पहले ही रेट ज्यादा है. हरियाणा में भी दाम ज्यादा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा "कैसे ऊर्जा डाटा किस को बनाएंगे. खाद और बीज के रेट बढ़ाकर क्या किस को ऊर्जा डाटा बनाया जा सकता है. आप एमएसपी की गारंटी का कानून दे दो. किसान अपने आप ऊर्जा डाटा बन जाएगा. फसल हमारी लूटी जा रही है और हमें ऊर्जा डाटा बनाया जा रहा है, यह संभव नहीं है. व्यापारियों को फायदा देने के लिए सरकार काम कर रही है. किसानों से छीन कर व्यापारियों को दिया जा रहा है. पांच फसलों पर एसपी हम क्यों लें? पहले तो हमारा कहना है कि पूरे देश के किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना चाहिए. सभी फसलों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए. मछली, मीट, अंडा, नारियल जैसी फसलों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए."
'दिल्ली चारों ओर से घेरने पर बनेगी बात': राकेश टिकैत ने कहा "दिल्ली तो गाजियाबाद और सोनीपत से नजदीक है. यह लड़ाई लंबी है. एक मोर्चे से नहीं दिल्ली को जैसे पहले चारों तरफ से घेरा गया था, वैसे ही घेरना होगा तभी बात बनेगी. हमारे जितने लीडर हैं उनको फ्रंट पर रहकर बच्चों को आगे बढ़ने से रोकना चाहिए जहां पर एक बार रिश्ते हो गया वहीं पर रुकना चाहिए वहीं पर लंगर डाल देना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए. पूरा देश पंजाब पर चलता है. पंजाब की 40 संगठन है. यह सभी एक साथ आ जाए तो पूरा देश इकट्ठा हो जाएगा."
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024 Update: चंडीगढ़ में SKM की अहम बैठक, राकेश टिकैत बोले- सभी किसानों को इकट्ठा होने की जरूरत
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन 2024: पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग तेज, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार