चंडीगढ़: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसान एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इस बीच किसानों ने दिल्ली कूच के कार्यक्रम को 29 फरवरी तक टाल दिया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 29 फरवरी को बैठक कर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने किसान आंदोलन को लेकर आगामी कार्यक्रम जारी किया है.
आज देशभर में किसानों का कैंडल मार्च: इस आंदोलन में अभी तक शुभकरण समेत चार किसानों की मौत हुई है. जिनकी स्मृति में किसान कैंडल मार्च निकालेंगे. इसके बाद 25 फरवरी को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO के विषय में सम्मेलन कर के देशभर के किसानों को जागरूक करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को देश में सभी गांवों में WTO के पुतले सुबह फूंके जाएंगे.
29 फरवरी को लिया जाएगा दिल्ली कूच पर बड़ा फैसला: 26 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे WTO के बड़े पुतले शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फूंके जाएंगे. 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आयोजित होगी. 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित कर 29 को किसान आंदोलन के लिए फैसला किया जाएगा. बता दें कि इंटरनेट सेवाओं पर बैन आज रात तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
'हत्या का मामला दर्ज होने पर करेंगे शुभकरण का अंतिम संस्कार': किसानों के मुताबिक खनौरी बॉर्डर पर कथित तौर पर पुलिस की गोली लगने से शुभकरण नाम के युवक की मौत हो गई थी. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि जब तक किसान शुभकरण की मौत में हत्या का मामला दर्ज नहीं होता, तब तक उसका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. किसानों ने ये भी कहा कि अभी तक उन्हें केंद्र सरकार से बातचीत का कोई न्योता नहीं आया है.