ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : राजस्थान में अलर्ट मोड पर गृह विभाग, बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी - किसान आंदोलन

Farmers Protest 2024, किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद राजस्थान का गृह विभाग अलर्ट मोड पर है. बीकानेर संभाग के तीन जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है. इधर किसान एमएसपी की गारंटी कानून को लेकर सरकार के रुख से सहमत नहीं हैं.

Farmer Movement Delhi
बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 1:58 PM IST

बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी

जयपुर. किसान आंदोलन के मद्देनजर राजस्थान में बीकानेर संभाग के तीन जिलों में इंटरनेट बंद करने का आदेश हुआ है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद करने के लिए संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने आदेश जारी किए. गृह विभाग की ओर से मिले निर्देशों के बाद IG ओमप्रकाश पासवान ने लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर की पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे जिलों में नेटबंदी की सिफारिश की थी. इसके पहले गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षकों को सुचारू यातायात, कानून व्यवस्था-शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे.

इन निर्देशों में कहा गया था कि पुलिस बल इंटेलीजेंस तंत्र को सतत निगरानी और सूचनाओं पर प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करनी होगी. इसके अलावा भ्रामक तथ्यों और अफवाह पर मीडिया में सही जानकारी देनी होगी. शांति समितियां और सीएलजी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करने की भी बात कही गई थी. प्रशासन से कहा गया था कि एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वज्र वाहन और दंगा विरोधी उपकरणों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन का असर : राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर लग रहे लोहे-सीमेंट के बैरिकेड्स, किसान बोले- ये अघोषित इमरजेंसी

पंजाब रूट पर रोडवेज का संचालन प्रभावित : किसान आंदोलन के मद्देनजर श्री गंगानगर से पंजाब को जाने वाले रास्तों को बंद किया गया है. पंजाब रूट पर जाने वाली निजी और रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है. उधर, हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के जवानों की ओर से अबोहर रोड के ग्रेफ चौराहे के पास बेरिकेडिंग कर नाकाबंदी शुरू की गई. जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रहे पुलिस जवानों ने आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की. वहीं, आवाजाहीं पर नियंत्रण के लिए बेरिकेड्स लगाए गए. मौके पर मिट्टी के कट्टे भरवाकर रखवाए गए हैं. साथ ही जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था की गई है.

पहले दौर में नहीं बनी बात : सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं से बात की थी. इस दौरान सरकार के साथ आंदोलन कर रही किसानों की सहमति नहीं बन पाई. किसानों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और वह अपने स्टैंड पर कायम है. इस दौरान स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश और न्यूनतम समर्थन मूल्य के गारंटी कानून के मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी. वहीं, किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी सरकार के प्रस्ताव को लेकर किसान संतुष्ट नजर नहीं आए.

श्रीगंगानगर जिले में पंजाब हरियाणा बॉर्डर सील, एसपी बोले- बंद रहेगा बस संचालन : किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए और कानून व्यवस्था बनाने के लिए साधुवाली चेक पोस्ट और पतली चेक पोस्ट पर बेरिकेडिंग लगाकर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोनों चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आज रोडवेज, लोक परिवहन और निजी बसें बंद रहेगी. हालांकि जरूरतमंद लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी

जयपुर. किसान आंदोलन के मद्देनजर राजस्थान में बीकानेर संभाग के तीन जिलों में इंटरनेट बंद करने का आदेश हुआ है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद करने के लिए संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने आदेश जारी किए. गृह विभाग की ओर से मिले निर्देशों के बाद IG ओमप्रकाश पासवान ने लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर की पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे जिलों में नेटबंदी की सिफारिश की थी. इसके पहले गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षकों को सुचारू यातायात, कानून व्यवस्था-शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे.

इन निर्देशों में कहा गया था कि पुलिस बल इंटेलीजेंस तंत्र को सतत निगरानी और सूचनाओं पर प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करनी होगी. इसके अलावा भ्रामक तथ्यों और अफवाह पर मीडिया में सही जानकारी देनी होगी. शांति समितियां और सीएलजी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करने की भी बात कही गई थी. प्रशासन से कहा गया था कि एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वज्र वाहन और दंगा विरोधी उपकरणों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन का असर : राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर लग रहे लोहे-सीमेंट के बैरिकेड्स, किसान बोले- ये अघोषित इमरजेंसी

पंजाब रूट पर रोडवेज का संचालन प्रभावित : किसान आंदोलन के मद्देनजर श्री गंगानगर से पंजाब को जाने वाले रास्तों को बंद किया गया है. पंजाब रूट पर जाने वाली निजी और रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है. उधर, हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के जवानों की ओर से अबोहर रोड के ग्रेफ चौराहे के पास बेरिकेडिंग कर नाकाबंदी शुरू की गई. जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रहे पुलिस जवानों ने आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की. वहीं, आवाजाहीं पर नियंत्रण के लिए बेरिकेड्स लगाए गए. मौके पर मिट्टी के कट्टे भरवाकर रखवाए गए हैं. साथ ही जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था की गई है.

पहले दौर में नहीं बनी बात : सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं से बात की थी. इस दौरान सरकार के साथ आंदोलन कर रही किसानों की सहमति नहीं बन पाई. किसानों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और वह अपने स्टैंड पर कायम है. इस दौरान स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश और न्यूनतम समर्थन मूल्य के गारंटी कानून के मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी. वहीं, किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी सरकार के प्रस्ताव को लेकर किसान संतुष्ट नजर नहीं आए.

श्रीगंगानगर जिले में पंजाब हरियाणा बॉर्डर सील, एसपी बोले- बंद रहेगा बस संचालन : किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए और कानून व्यवस्था बनाने के लिए साधुवाली चेक पोस्ट और पतली चेक पोस्ट पर बेरिकेडिंग लगाकर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोनों चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आज रोडवेज, लोक परिवहन और निजी बसें बंद रहेगी. हालांकि जरूरतमंद लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Feb 13, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.