ETV Bharat / bharat

किसान शुभकरण सिंह का पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार, किसानों का फिलहाल दिल्ली कूच टला - किसान शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार

Farmer Shubhkaran Singh Last Rites : किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर कोई नया ऐलान नहीं किया है. इस बीच खनौरी बॉर्डर पर डेड मिले युवा किसान शुभकरण सिंह का गुरुवार को बठिंडा के बल्लो गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में किसान और स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने शुभकरण को श्रद्धांजलि दी.

Farmer Shubhkaran Singh Last Rites Bathinda Punjab Farmers Protest Update Delhi March Update
शुभकरण सिंह को अंतिम विदाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 10:56 PM IST

शुभकरण सिंह को अंतिम विदाई

बठिंडा/जींद : किसान आंदोलन के बीच 29 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का कोई नया ऐलान नहीं किया. वहीं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह का गुरुवार को पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में किसान और गांव के लोग मौजूद थे.

शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार : 29 फरवरी बीत जाने के बावजूद किसानों ने दिल्ली कूच करने का कोई नया ऐलान नहीं किया है. हालांकि किसान अभी भी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच खनौरी बॉर्डर पर मृत मिले किसान शुभकरण सिंह के मामले में पंजाब पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पंजाब के बठिंडा के बल्लो गांव में कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी तादाद में किसान और गांव के स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे और शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जींद में लोगों ने दी शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि

जारी रहेगा किसान आंदोलन : वहीं शुभकरण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी वहां पर मौजूद थे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 3 मार्च को युवा किसान शुभकरण सिंह के लिए अरदास रखी गई है. दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे इस बारे में जानकारी दी जाएगी, हालांकि किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे रहेंगे. आंदोलन को अभी ख़त्म नहीं किया गया है. जब तक एमएसपी और कर्ज माफी समेत किसानों की मांगों पर केंद्र सरकार फैसला नहीं लेती, तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लोगों से शुभकरण सिंह के अरदास में आने की अपील की. साथ ही कहा कि जल्द ही आंदोलन की रुपरेखा सभी के सामने रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें : उपद्रव करने वाले किसानों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करायेगी पुलिस, कई की हुई पहचान

शुभकरण सिंह को अंतिम विदाई

बठिंडा/जींद : किसान आंदोलन के बीच 29 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का कोई नया ऐलान नहीं किया. वहीं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह का गुरुवार को पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में किसान और गांव के लोग मौजूद थे.

शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार : 29 फरवरी बीत जाने के बावजूद किसानों ने दिल्ली कूच करने का कोई नया ऐलान नहीं किया है. हालांकि किसान अभी भी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच खनौरी बॉर्डर पर मृत मिले किसान शुभकरण सिंह के मामले में पंजाब पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पंजाब के बठिंडा के बल्लो गांव में कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी तादाद में किसान और गांव के स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे और शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जींद में लोगों ने दी शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि

जारी रहेगा किसान आंदोलन : वहीं शुभकरण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी वहां पर मौजूद थे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 3 मार्च को युवा किसान शुभकरण सिंह के लिए अरदास रखी गई है. दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे इस बारे में जानकारी दी जाएगी, हालांकि किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे रहेंगे. आंदोलन को अभी ख़त्म नहीं किया गया है. जब तक एमएसपी और कर्ज माफी समेत किसानों की मांगों पर केंद्र सरकार फैसला नहीं लेती, तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लोगों से शुभकरण सिंह के अरदास में आने की अपील की. साथ ही कहा कि जल्द ही आंदोलन की रुपरेखा सभी के सामने रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें : उपद्रव करने वाले किसानों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करायेगी पुलिस, कई की हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.