फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बुजुर्ग महिला के साथ घर के बाहर ही बड़ा हादसा हो गया. महिला कहीं जा रही थी, तभी एक गाय ने उन्हें टक्कर मारते हुए सड़क पर पटक दिया जिससे महिला घायल हो गई. पूरे हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
बुजुर्ग महिला को गाय ने मारी टक्कर
पूरी घटना फरीदाबाद के अनखीर गांव की है. यहां घर से बाहर निकलकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जा रही थी. तभी अचानक से गाय दौड़ती हुई आई और उसने महिला को टक्कर मारी दी जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों के भौंकने से परेशान होकर गाय भागी और उसने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. हादसे में घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पीड़ित महिला रमेश ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि पीछे कब गाय दौड़ती हुई आई और उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और फिर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शी चमन गर्ग ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी ये हादसा हो गया. उन्होंने देखा कि गाय ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी है तो वे दौड़ते हुए गए और महिला को फिर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें : अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद
"शिकायत मिलते ही फौरन एक्शन"
वहीं नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल की माने तो नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़ने का काम समय-समय पर करता रहता है और फरीदाबाद में 3 गौशालाएं हैं जहां आवारा पशु को छोड़ा जाता है. गौशालाओं को संचालित करने के लिए वित्तीय मदद भी प्रशासन की ओर से दी जाती है. अगर कहीं किसी को आवारा पशुओं से दिक्कत हो रही है तो वे भी आकर शिकायत कर सकते हैं और शिकायत मिलते ही फौरन एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ें : महज 9 रुपए के लिए चाय की दुकान में जमकर हुई तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद, CMO ने लिया संज्ञान