गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में दूसरे की जगह NEET की परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी की पहचान राजस्थान के वाडमेर जिले के कुडला गांव निवासी प्रह्लाद राम के बेटे सतीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गोपालगंज में पकड़ा गया मुन्ना भाई : दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर रविवार को NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे. इसी बीच परीक्षार्थी सिद्धार्थ सुमन के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी सतीश कुमार परीक्षा देने पहुंच गया. इस दौरान केंद्र के कर्मियों ने उसके कागजात की जांच की. एडमिट कार्ड में फोटो हटाकर खुद की फोटो को चिपकाया हुआ मिला.
बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी : जब आरोपी की पहचान बायोमेट्रिक से की गई तो अंगूठे का निशान अमान्य हो गया. बायोमेट्रिक जांच में युवक का झूठ पकड़ा गया. इसी बीच आरोपी भागना चाहा लेकिन उसे पकड़ लिया गया. नगर थाना की पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दूसरे की जगह दे रहा था NEET का पेपर : इस संदर्भ में केंद्राधीक्षक पिंकी कुमारी ने स्थानीय थाना में दिये गए लिखित आवेदन में कहा है कि ''केन्द्र संख्या 151904 नीट परीक्षा 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें कमरा सं-13 में सिद्धार्थ सुमन क्रमांक सं0-1519040308 के स्थान पर सतीश कुमार जो कि बड़मेर, राजस्थान का निवासी है वो नीट की परीक्षा दे रहा था. पहली दफा उसका बायोमेट्रिक अस्वीकार हो गया. दूसरी दफा फिर बायोमेट्रिक हुआ, जिसमें उसका अंगूठा का निशान अमान्य रहा. फर्जी अभ्यर्थी सिद्ध हो जाने के बाद आरोपी सतीश कुमार मौके से भागने लगा. जिसके बाद उसको पकड़ा गया.''
क्या कहती है पुलिस? : वहीं इस संदर्भ में नगर थाना इंस्पेक्टर ओपी चौहान ने बताया कि ''केंद्राधीक्षक द्वारा सूचना दी गई थी की दूसरे की जगह पर नीट की परीक्षा दे रहे एक युवक को पकड़ा गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''
ये भी पढ़ें-
- '5-5 लाख में हुई थी डील', NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में खुलासा, पटना से MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार - NEET UG 2024 Paper Leak
- NEET UG का प्रश्न पत्र लीक! पटना SSP ने पेपर आउट की सूचना पर की कार्रवाई, छापेमारी जारी - NEET UG 2024 PAPER LEAK
- NEET UG पेपर लीक मामले में अब तक बिहार से 9 सॉल्वर गिरफ्तार, राहुल गांधी बोले-'23 लाख छात्रों के साथ धोखा' - NEET Paper Leak Case
- दरभंगा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, परिजनों ने कहा- 'बेटे को मार डाला' - Murder In Darbhanga - Murder In Darbhanga