ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में मिला विस्फोटक, बम स्क्वॉड ने किया निष्क्रिय

explosives found in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले की सीमा पर मंगलवार को विस्फोटक मिला. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसे गंभीरता से लिया. बाद में विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया.

नTwo explosives found in Jammu and Kashmir, bomb squad defused them
जम्मू-कश्मीर में मिले दो विस्फोटक, बम स्क्वॉड ने किया निष्क्रिय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 1:59 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले की सीमा पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते जिले में विस्फोटकों का पता लगा. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. बाद में इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर शेरपुर इलाके में संदिग्ध वस्तु देखी गई. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे होने के कारण एहतियात के तौर पर मार्ग पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इसकी छानबीन की और विस्फोटक का संदेह होने पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया.

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने आतंकियों के द्वारा भेजे गए हथियारों और गोला बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह के संदिग्ध को पकड़ा. उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों और गोला बारूद बरामद किए गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. सरकार का दावा है कि पिछले कुछ समय में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. हालांकि, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण बॉर्डर इलाके और घाटी में छिटपुट घटनाएं सामने आती है. सरकार इन्हें भी नेस्तनाबूद करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले की सीमा पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते जिले में विस्फोटकों का पता लगा. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. बाद में इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर शेरपुर इलाके में संदिग्ध वस्तु देखी गई. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे होने के कारण एहतियात के तौर पर मार्ग पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इसकी छानबीन की और विस्फोटक का संदेह होने पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया.

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने आतंकियों के द्वारा भेजे गए हथियारों और गोला बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह के संदिग्ध को पकड़ा. उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों और गोला बारूद बरामद किए गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. सरकार का दावा है कि पिछले कुछ समय में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. हालांकि, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण बॉर्डर इलाके और घाटी में छिटपुट घटनाएं सामने आती है. सरकार इन्हें भी नेस्तनाबूद करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.