फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में अमृतसर-हावड़ा ट्रेन में पटाखा में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में चार यात्री घायल हो गए. ट्रेन में पटाखा किसने रखा था इसके बारे में पता नहीं चल सका है. रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब साढ़े दस बजे अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रेन के एक कोच में अचानक धमाका हुआ. विस्फोट की आवाज सुनकर लोग इस कदर डर गए कि कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट बाल्टी में रखे पटाखों की वजह से हुआ. इस हादसे में एक महिला समेत चार यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया.
विस्फोट की आवाज सुनकर चलती ट्रेन से कूदे आशुतोष पाल के भाई राकेश पाल ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वह सो रहे थे. धमाके की आवाज सुनकर वह इतने डर गए कि चलती ट्रेन से नीते कूद गए. अजय और उनकी पत्नी संगीता ने बताया कि वे छठ पूजा के लिए बिहार अपने घर जा रहे थे. वे फगवाड़ा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे.
जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह ने घटना के बारे में बताया कि सभी घायल यात्री ठीक हैं. कुछ लोग घायल हुए हैं. घायलों में अजय कुमार, उनकी पत्नी संगीता कुमारी, आशुतोष पॉल, सोनू कुमार शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन में पटाखों से भरी एक बाल्टी पड़ी थी और उसमें अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया.
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर कंवलदीप सिंह ने बताया कि घायलों की हालत ठीक है और उनका इलाज चल रहा है. ट्रेन में बैठे यात्री राकेश पाल ने बताया कि ट्रेन में धमाका हुआ था जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.