ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी, मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 5 की मौत, 6 गंभीर - firecracker warehouse explosion

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है.

फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में विस्फोट से 4 लोगों की मौत.
फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में विस्फोट से 4 लोगों की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 1:52 PM IST

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि केवल गोदाम ही नहीं, बल्कि आसपास के भी कई मकान ध्वस्त हो गए. मकान के मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. मरने वालों में एक महिला और बच्ची भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. देर रात आगरा के आईजी दीपक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह गोदाम यहां गलत तरीके से संचालित हो रहा था. परमिशन किसी दूसरी जगह की ली गई थी.

फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में विस्फोट से 4 लोगों की मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

आग लगने के बाद हुआ विस्फोट: नौशहरा गांव के अंदर पटाखा रखने का गोदाम है. सोमवार रात करीब 10.30 बजे इस पटाखा गोदाम में किन्हीं कारणों से आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया. पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया. इसके बाद भीषण विस्फोट हुआ. इसमें आसपास के कई घर धराशायी हो गए. जो मकान गिरे, उनके मलबे में कई लोग दब गए. चीख-पुकार मच गई. इधर, कुछ ही देर में जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इनकी हुई मौत: रेस्क्यू अभियान चलाकर 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. वहां 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम मीरा देवी (52), गौतम (16), अमन (26) और 3 साल की बच्ची इच्छा शामिल है. हादसे में विनोद, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेंद्र, संतोष के मकान धराशायी हुए हैं.

गांव के बाहर गोदाम की थी परमिशन: बताते हैं कि यह पटाखा गोदाम चंद्रकांत के मकान में था, जिसे किराए पर लिया गया था. देर रात मौके पर पहुंचे आगरा आईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से चार की मौत हुई है, जबकि छह का इलाज चल रहा है. बताया कि गांव के बाहर पटाखा गोदाम की परमिशन ली गई थी, लेकिन यह गांव के अंदर था. पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.

वहीं इस घटना पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी. जिलाधिकारी ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इस मामले में अहम बात यह है कि यह अवैध गोदाम यहां चल रहा था, लेकिन किसी को खबर नहीं हुई.

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि केवल गोदाम ही नहीं, बल्कि आसपास के भी कई मकान ध्वस्त हो गए. मकान के मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. मरने वालों में एक महिला और बच्ची भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. देर रात आगरा के आईजी दीपक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह गोदाम यहां गलत तरीके से संचालित हो रहा था. परमिशन किसी दूसरी जगह की ली गई थी.

फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में विस्फोट से 4 लोगों की मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

आग लगने के बाद हुआ विस्फोट: नौशहरा गांव के अंदर पटाखा रखने का गोदाम है. सोमवार रात करीब 10.30 बजे इस पटाखा गोदाम में किन्हीं कारणों से आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया. पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया. इसके बाद भीषण विस्फोट हुआ. इसमें आसपास के कई घर धराशायी हो गए. जो मकान गिरे, उनके मलबे में कई लोग दब गए. चीख-पुकार मच गई. इधर, कुछ ही देर में जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इनकी हुई मौत: रेस्क्यू अभियान चलाकर 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. वहां 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम मीरा देवी (52), गौतम (16), अमन (26) और 3 साल की बच्ची इच्छा शामिल है. हादसे में विनोद, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेंद्र, संतोष के मकान धराशायी हुए हैं.

गांव के बाहर गोदाम की थी परमिशन: बताते हैं कि यह पटाखा गोदाम चंद्रकांत के मकान में था, जिसे किराए पर लिया गया था. देर रात मौके पर पहुंचे आगरा आईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से चार की मौत हुई है, जबकि छह का इलाज चल रहा है. बताया कि गांव के बाहर पटाखा गोदाम की परमिशन ली गई थी, लेकिन यह गांव के अंदर था. पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.

वहीं इस घटना पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी. जिलाधिकारी ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इस मामले में अहम बात यह है कि यह अवैध गोदाम यहां चल रहा था, लेकिन किसी को खबर नहीं हुई.

Last Updated : Sep 17, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.