ETV Bharat / bharat

जेल में बंद पिता की बेटी ने किया जेईई मेंस क्वालीफाई, कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम - JEE Mains result 2024 - JEE MAINS RESULT 2024

JEE Mains result 2024. जेईई मेंस रिजल्ट में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा. कुल 22 छात्राओं ने सफलता हासिल की. जिन छात्राओं ने सफलता हासिल की है, उनमें एक के पिता जेल में हैं तो वहीं एक अन्य छात्रा की मां रेजा का काम करती है.

JEE Mains result 2024
JEE Mains result 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:58 AM IST

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

खूंटी: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें खूंटी जिले के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे खास बात ये है कि जिन छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनमें एक छात्रा के पिता जेल में हैं और उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है. वहीं एक छात्रा ऐसी है, जिसकी मां रेजा का काम करके उसका लालन-पोषण कर रही है. दोनों ही छात्राओं ने कस्तूरबा विद्यालय में दिन-रात पढ़ाई कर जेई मेन्स क्वालिफाई कर खूंटी जिले का नाम रौशन किया है.

सुदूरवर्ती इलाकों की लड़कियों की प्रतिभा देखकर अधिकारी भी खुश हैं. शिक्षा विभाग अब उन लड़कियों को प्रोत्साहित करेगा जो मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.

कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, कालामाटी की 23 छात्राएं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिनमें से 22 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. इनमें 4 छात्राएं जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं. इनमें सपना कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी और एलिसा हस्सा शामिल हैं.

जेईई एडवांस परीक्षा में सपना कुमारी ने 59.89 परसेंटाइल अंक लाकर 15107 रैंक हासिल की, जबकि एलिसा हस्सा ने 54.84 परसेंटाइल अंक हासिल कर 16211 रैंक हासिल की. रिया कुमारी ने 34960 रैंक और प्रिया कुमारी ने 81254 रैंक हासिल की है.

वहीं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में अनुप्रिया कंडुलना, कोइली मुंडू, सिनी, सुलेखा, पिलोंग, सुनीता हामसोय, सुनीता टूटी, सुषमा, शशि, भवानी, फिजा, रजनी, अंजलि, खुशबू, निधि, प्यारी, कविता, अनुराधा, निशा समेत 18 छात्राओं ने क्वालीफाई किया है.

जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर ऑल इंडिया रैंक 15107 पाने वाली छात्रा सपना कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और तत्कालीन उपायुक्त शशि रंजन के आशीर्वाद को दिया.

"तत्कालीन उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सपनों की उड़ान के तहत जेईई, मेडिकल की तैयारी शुरू करायी थी. जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही कोचिंग छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है. मैंने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लिया है, अब अगला लक्ष्य एडवांस परीक्षा पास कर आईआईटी में दाखिला लेना है." - सपना कुमारी, छात्रा

वहीं डीईओ अपरूपा सिन्हा ने बताया कि इस बार छात्राओं के प्रदर्शन से वह बेहद ही खुश हैं.

"जिन छात्राओं ने सफलता हासिल की है, उनमें एक छात्रा के पिता कारावास में हैं, उसकी मां का भी देहांत हो चुका है. वहीं एक छात्रा की मां रेजा का काम करती है. ज्यादातर छात्राएं ऐसी हैं, जो सुदुरवर्ती क्षेत्रों से आती हैं." - अपरूपा सिन्हा, डीईओ

यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स रिजल्ट में जेवीएम श्यामली के छात्रों ने लहराया परचम, 100 परसेंटाइल लाकर प्रियांश प्रांजल बने झारखंड टॉपर - JEE mains Result

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए काम की खबर, इस परीक्षा के स्कोर से सेना में बन सकते हैं अफसर, दो लाख तक सैलरी - Indian Army TES recruitment

यह भी पढ़ें: रेजा कुली का काम करने वाले गरीब परिवारों की बच्चियों ने निकाला जेईई मेन्स, इंजीनियर बनकर जिले का नाम करना चाहती हैं रोशन

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

खूंटी: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें खूंटी जिले के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे खास बात ये है कि जिन छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनमें एक छात्रा के पिता जेल में हैं और उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है. वहीं एक छात्रा ऐसी है, जिसकी मां रेजा का काम करके उसका लालन-पोषण कर रही है. दोनों ही छात्राओं ने कस्तूरबा विद्यालय में दिन-रात पढ़ाई कर जेई मेन्स क्वालिफाई कर खूंटी जिले का नाम रौशन किया है.

सुदूरवर्ती इलाकों की लड़कियों की प्रतिभा देखकर अधिकारी भी खुश हैं. शिक्षा विभाग अब उन लड़कियों को प्रोत्साहित करेगा जो मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.

कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, कालामाटी की 23 छात्राएं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिनमें से 22 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. इनमें 4 छात्राएं जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं. इनमें सपना कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी और एलिसा हस्सा शामिल हैं.

जेईई एडवांस परीक्षा में सपना कुमारी ने 59.89 परसेंटाइल अंक लाकर 15107 रैंक हासिल की, जबकि एलिसा हस्सा ने 54.84 परसेंटाइल अंक हासिल कर 16211 रैंक हासिल की. रिया कुमारी ने 34960 रैंक और प्रिया कुमारी ने 81254 रैंक हासिल की है.

वहीं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में अनुप्रिया कंडुलना, कोइली मुंडू, सिनी, सुलेखा, पिलोंग, सुनीता हामसोय, सुनीता टूटी, सुषमा, शशि, भवानी, फिजा, रजनी, अंजलि, खुशबू, निधि, प्यारी, कविता, अनुराधा, निशा समेत 18 छात्राओं ने क्वालीफाई किया है.

जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर ऑल इंडिया रैंक 15107 पाने वाली छात्रा सपना कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और तत्कालीन उपायुक्त शशि रंजन के आशीर्वाद को दिया.

"तत्कालीन उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सपनों की उड़ान के तहत जेईई, मेडिकल की तैयारी शुरू करायी थी. जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही कोचिंग छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है. मैंने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लिया है, अब अगला लक्ष्य एडवांस परीक्षा पास कर आईआईटी में दाखिला लेना है." - सपना कुमारी, छात्रा

वहीं डीईओ अपरूपा सिन्हा ने बताया कि इस बार छात्राओं के प्रदर्शन से वह बेहद ही खुश हैं.

"जिन छात्राओं ने सफलता हासिल की है, उनमें एक छात्रा के पिता कारावास में हैं, उसकी मां का भी देहांत हो चुका है. वहीं एक छात्रा की मां रेजा का काम करती है. ज्यादातर छात्राएं ऐसी हैं, जो सुदुरवर्ती क्षेत्रों से आती हैं." - अपरूपा सिन्हा, डीईओ

यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स रिजल्ट में जेवीएम श्यामली के छात्रों ने लहराया परचम, 100 परसेंटाइल लाकर प्रियांश प्रांजल बने झारखंड टॉपर - JEE mains Result

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए काम की खबर, इस परीक्षा के स्कोर से सेना में बन सकते हैं अफसर, दो लाख तक सैलरी - Indian Army TES recruitment

यह भी पढ़ें: रेजा कुली का काम करने वाले गरीब परिवारों की बच्चियों ने निकाला जेईई मेन्स, इंजीनियर बनकर जिले का नाम करना चाहती हैं रोशन

Last Updated : Apr 26, 2024, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.