नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जनवरी-फरवरी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं का दल बदल का क्रम जारी है. इसी क्रम में आज नेता एवं समाजसेवी जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अवसर पर जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि मैं राजनीति में वापस आना नहीं चाहता था. लेकिन अरविंद केजरीवाल के कहने पर मैं अपनी सेवाओं को पार्टी के साथ जोड़ रहा हूं. आइये जानते हैं
कौन हैं जितेंद्र सिंह शंटी?
जितेंद्र सिंह को एंबुलेंस मैन के नाम से जाना जाता है. 61 साल की उम्र में शंटी अब तक 106 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं. शंटी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी समाज सेवा के लिए मशहूर हैं. समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए उन्हें भारत सरकार ने 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया. जितेंद्र शंटी लावारिस शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने के लिए जाने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र शंटी अब तक 70000 से ज्यादा लावारिस डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा चुके हैं. कोरोना काल में जो परिवार अपने परिजनों के शवों को लेने से इनकार कर देते थे. शंटी उनका अंतिम संस्कार कराते थे. जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा विधानसभा के वार्ड से दो बार पार्षद रह चुके हैं. साल 2013 में बीजेपी और अकाली गठबंधन से अकाली दल के टिकट पर वो विधायक भी चुने गए थे. लेकिन वो केवल एक साल 6 महीने के लिए ही विधायक पद पर थे. जितेंद्र शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक भी हैं, जो एक गैर सरकारी संगठन है जो हिंदू और सिख धर्म के अनुसार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने और अस्थियों को विसर्जित करने में मदद करता है.
माना जा रहा है कि रामनिवास गोयल की जगह आम आदमी पार्टी जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इसकी चर्चाएं काफी तेज हैं. राम निवास गोयल जिन्होंने गुरुवार को चुनावी संन्यास का ऐलान किया, उन्होंने 1993 में बीजेपी के टिकट पर शहादरा सीट से विधायक के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ, तब उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. तब से लेकर अब तक, गोयल ने पिछले दो चुनावों में लगातार जीत हासिल की और अंततः विधानसभा के स्पीकर बन गए.
रामनिवास गोयल के संन्यास के ऐलान के कुछ घंटों के भीतर ही जितेंद्र शंटी ने AAP में एंट्री की है. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि AAP शाहदरा से शंटी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर चुकी है. माना जा रहा है कि जितेंद्र सिंह शंटी का शाहदरा से टिकट पक्का है. हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना है कि बीजेपी के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. वहीं शंटी के आने से AAP की दिल्ली जीत की उम्मीदों को बल मिल गया है.
ये भी पढ़ें- पद्मश्री विजेता जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता