ETV Bharat / bharat

NEET पेपर लीक मामले में पूछताछ से सहमा ई-रिक्शा चालक, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से 50 घंटे पूछताछ कर रही CBI - NEET Paper Leak Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 2:43 PM IST

CBI team in Hazaribag. सीबीआई की टीम हजारीबाग में नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में तेजी से जांच कर रही है. मामले में पिछले 50 घंटे से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ जारी है. हालांकि पूछताछ में क्या कुछ निकलकर सामने आया है यह बात अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं ईटीवी भारत से ई-रिक्शा चालक से मामले को लेकर बात की.

NEET Paper Leak Case
गाड़ी में स्कूल के प्रिंसिपल और चरही गेस्ट हाउस. (फोटो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग: नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई चार दिनों से हजारीबाग में जांच कर रही है. पिछले 50 घंटे से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम ने अपने कस्टडी में रखा है. बुधवार की शाम 5:00 बजे सीबीआई ने प्रिंसिपल को अपने कस्टडी में ले लिया था. बीते गुरुवार को दिन भर सीबीआई की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पूछताछ की और साक्ष्य की तलाश करती रही. इसी बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने उस ई-रिक्शा चालक से बात की, जिसका जिक्र प्रश्नपत्र पहुंचाने में आ रहा है. इस दौरान चालक ने बताया कि वह काफी सहमा हुआ है.

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के संबंध में जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत की टीम ने ई-रिक्शा चालक से की बात

मामले में ईटीवी भारत की टीम ने संबंधित ई-रिक्शा चालक से बात की जिसका जिक्र इस प्रकरण में हो रहा है. ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसका नाम मनोज है और वह ओरिया का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मुंशी चांद है. ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसे नूतननगर से बुक किया गया था. प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए 170 रुपये का भुगतान उसे किया गया था.

ई-रिक्शा चालक ने प्रश्न पत्र लोड कर बैंक पहुंचाया था

चालक का कहना है कि उसने नूतन नगर से प्रश्न पत्र अपनी ई-रिक्शा पर लोड कर बैंक पहुंचाया था. उस दौरान ब्लू डार्ट का एक कर्मी ई-रिक्शा पर बैठा था और दो लोग बाइक से गए थे. क्योंकि प्रश्न पत्र उतारने के दौरान उसके गाड़ी का नंबर सीसीटीवी में कैद हो गया. ऐसे में हजारीबाग डीटीओ ऑफिस की मदद से उसका नंबर सीबीआई के हाथ लग गया. डीटीओ कार्यालय से ही उसे फोन गया और उससे गहन पूछताछ की गई. जब उसकी संलिप्तता नजर नहीं आई तो सीबीआई ने ई-रिक्शा चालक को छोड़ दिया.

पूछताछ के बाद सहमा हुआ है ई-रिक्शा चालक

सीबीआई ने कुछ इस कदर ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की है कि वह काफी डरा-सहमा है. वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. यहां तक कि उसने खुद को अपने घर में ही बंद रखा है और अपनी ई-रिक्शा भी नहीं चला रहा है. ई-रिक्शा चालक ने कहा कि उसे हिदायत दी गई है कि कोई भी बात किसी से साझा न करें.

गेस्ट हाउस में चल रही है पूछताछ

सीबीआई की टीम एक बार स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को उनके स्कूल के दफ्तर भी लाई थी और वहां भी 2 घंटे पूछताछ की गई. शुक्रवार को लगभग 11:00 के आसपास सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को अपने साथ रांची रोड की ओर लेकर बढ़ गई. लेकिन रामगढ़ के ठीक पहले गाड़ी वापस गेस्ट हाउस लौट आई. आखिर ऐसा क्यों किया गया यह लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. हजारीबाग में सीबीआई टीम की गाड़ी लगातार एक जगह से दूसरे जगह जा रही है. हालांकि मामले में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

छह लोगों को किया गया है डिटेन

सीबीआई की टीम ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में छह लोगों को डिटेन किया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि बीते गुरुवार को प्रिंसिपल का मेडिकल चेकअप भी होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शुक्रवार की सुबह फिर से सीबीआई की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

सीबीआई की टीम फिर से प्रिंसिपल को लेकर पहुंची स्कूल, नीट पेपर लीक मामले में कर रही है पूछताछ - NEET paper leak case

हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल और सीबीआईः 22 घंटे से कस्टडी में है एहसान उल हक - NEET paper leak

हजारीबाग प्रश्न पत्र लीक का केंद्र बिंदु! नीट पेपर लीक को लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर सहित एक दर्जन सीबीआई के रडार पर - NEET Paper Leak

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच के लिए हजारीबाग पहुंची आर्थिक अपराध शाखा की टीम, कूरियर सर्विस के कार्यालय को खंगाला - NEET Paper Leak Investigation

हजारीबाग: नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई चार दिनों से हजारीबाग में जांच कर रही है. पिछले 50 घंटे से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम ने अपने कस्टडी में रखा है. बुधवार की शाम 5:00 बजे सीबीआई ने प्रिंसिपल को अपने कस्टडी में ले लिया था. बीते गुरुवार को दिन भर सीबीआई की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पूछताछ की और साक्ष्य की तलाश करती रही. इसी बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने उस ई-रिक्शा चालक से बात की, जिसका जिक्र प्रश्नपत्र पहुंचाने में आ रहा है. इस दौरान चालक ने बताया कि वह काफी सहमा हुआ है.

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के संबंध में जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत की टीम ने ई-रिक्शा चालक से की बात

मामले में ईटीवी भारत की टीम ने संबंधित ई-रिक्शा चालक से बात की जिसका जिक्र इस प्रकरण में हो रहा है. ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसका नाम मनोज है और वह ओरिया का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मुंशी चांद है. ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसे नूतननगर से बुक किया गया था. प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए 170 रुपये का भुगतान उसे किया गया था.

ई-रिक्शा चालक ने प्रश्न पत्र लोड कर बैंक पहुंचाया था

चालक का कहना है कि उसने नूतन नगर से प्रश्न पत्र अपनी ई-रिक्शा पर लोड कर बैंक पहुंचाया था. उस दौरान ब्लू डार्ट का एक कर्मी ई-रिक्शा पर बैठा था और दो लोग बाइक से गए थे. क्योंकि प्रश्न पत्र उतारने के दौरान उसके गाड़ी का नंबर सीसीटीवी में कैद हो गया. ऐसे में हजारीबाग डीटीओ ऑफिस की मदद से उसका नंबर सीबीआई के हाथ लग गया. डीटीओ कार्यालय से ही उसे फोन गया और उससे गहन पूछताछ की गई. जब उसकी संलिप्तता नजर नहीं आई तो सीबीआई ने ई-रिक्शा चालक को छोड़ दिया.

पूछताछ के बाद सहमा हुआ है ई-रिक्शा चालक

सीबीआई ने कुछ इस कदर ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की है कि वह काफी डरा-सहमा है. वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. यहां तक कि उसने खुद को अपने घर में ही बंद रखा है और अपनी ई-रिक्शा भी नहीं चला रहा है. ई-रिक्शा चालक ने कहा कि उसे हिदायत दी गई है कि कोई भी बात किसी से साझा न करें.

गेस्ट हाउस में चल रही है पूछताछ

सीबीआई की टीम एक बार स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को उनके स्कूल के दफ्तर भी लाई थी और वहां भी 2 घंटे पूछताछ की गई. शुक्रवार को लगभग 11:00 के आसपास सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को अपने साथ रांची रोड की ओर लेकर बढ़ गई. लेकिन रामगढ़ के ठीक पहले गाड़ी वापस गेस्ट हाउस लौट आई. आखिर ऐसा क्यों किया गया यह लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. हजारीबाग में सीबीआई टीम की गाड़ी लगातार एक जगह से दूसरे जगह जा रही है. हालांकि मामले में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

छह लोगों को किया गया है डिटेन

सीबीआई की टीम ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में छह लोगों को डिटेन किया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि बीते गुरुवार को प्रिंसिपल का मेडिकल चेकअप भी होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शुक्रवार की सुबह फिर से सीबीआई की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

सीबीआई की टीम फिर से प्रिंसिपल को लेकर पहुंची स्कूल, नीट पेपर लीक मामले में कर रही है पूछताछ - NEET paper leak case

हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल और सीबीआईः 22 घंटे से कस्टडी में है एहसान उल हक - NEET paper leak

हजारीबाग प्रश्न पत्र लीक का केंद्र बिंदु! नीट पेपर लीक को लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर सहित एक दर्जन सीबीआई के रडार पर - NEET Paper Leak

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच के लिए हजारीबाग पहुंची आर्थिक अपराध शाखा की टीम, कूरियर सर्विस के कार्यालय को खंगाला - NEET Paper Leak Investigation

Last Updated : Jun 28, 2024, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.