ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Uttarakhand First Time Voter

Uttarakhand First Time Voter उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. काफी संख्या में वोटर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं इस बीच कुछ ऐसे मतदाता भी थे जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया. उनके चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:25 PM IST

उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स

देहरादूनः उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तराखंड में मतदाता बड़ी उत्सुकता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उत्तराखंड के फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई. फर्स्ट टाइम वोटर बढ़-चढ़कर वोट दिया. उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या एक लाख 43 हजार से अधिक है. वहीं उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ.

हरियाणा से ऋषिकेश वोट देने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर तीस्ता द्विवेदी ने कहा कि वो सोनीपत में पढ़ाई कर रही हैं और फर्स्ट टाइम वोटर के रूप में मतदान करने आई हैं. इसके लिए उन्होंने 4 से 5 घंटे का सफर किया. तीस्ता ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. तीस्ता ने बताया कि उन्होंने मतदान विचारधार, विकास के रूप में दिया है.

वहीं, रुड़की की फर्स्ट टाइम वोटर वंशिका ने कहा, पहली बार मतदान करके काफी खुशी हो रही है. सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्सुकता थी. अब मतदान करके उनको काफी खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार जो भी आई, लेकिन बेरोजगार और भ्रष्टाचार पर जरूर काम करे. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सरकार योजनाएं लाए.

लक्सर की फर्स्ट टाइम वोटर परवीन ने बताया कि आज के दौर में बच्चों के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां शिक्षा की सुविधाएं नहीं हैं. बच्चों को शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. वहीं, उधमसिंह नगर में रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज में भाई और बहन ने भी पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. रुद्रप्रयाग में भी फर्स्ट टाइम वोटर मानव राणा ने वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की.

बता दें कि उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 1 लाख 43 हजार 420 है. टिहरी लोकसभा सीट पर 26 हजार 838, गढ़वाल लोकसभा सीट पर 29 हजार 919, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 32 हजार 418, नैनीताल लोकसभा सीट पर 30 हजार 523, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 23 हजार 722 युवा मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी हुआ मतदान, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 50 फीसदी के करीब

उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स

देहरादूनः उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तराखंड में मतदाता बड़ी उत्सुकता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उत्तराखंड के फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई. फर्स्ट टाइम वोटर बढ़-चढ़कर वोट दिया. उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या एक लाख 43 हजार से अधिक है. वहीं उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ.

हरियाणा से ऋषिकेश वोट देने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर तीस्ता द्विवेदी ने कहा कि वो सोनीपत में पढ़ाई कर रही हैं और फर्स्ट टाइम वोटर के रूप में मतदान करने आई हैं. इसके लिए उन्होंने 4 से 5 घंटे का सफर किया. तीस्ता ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. तीस्ता ने बताया कि उन्होंने मतदान विचारधार, विकास के रूप में दिया है.

वहीं, रुड़की की फर्स्ट टाइम वोटर वंशिका ने कहा, पहली बार मतदान करके काफी खुशी हो रही है. सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्सुकता थी. अब मतदान करके उनको काफी खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार जो भी आई, लेकिन बेरोजगार और भ्रष्टाचार पर जरूर काम करे. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सरकार योजनाएं लाए.

लक्सर की फर्स्ट टाइम वोटर परवीन ने बताया कि आज के दौर में बच्चों के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां शिक्षा की सुविधाएं नहीं हैं. बच्चों को शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. वहीं, उधमसिंह नगर में रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज में भाई और बहन ने भी पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. रुद्रप्रयाग में भी फर्स्ट टाइम वोटर मानव राणा ने वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की.

बता दें कि उत्तराखंड में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 1 लाख 43 हजार 420 है. टिहरी लोकसभा सीट पर 26 हजार 838, गढ़वाल लोकसभा सीट पर 29 हजार 919, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 32 हजार 418, नैनीताल लोकसभा सीट पर 30 हजार 523, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 23 हजार 722 युवा मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी हुआ मतदान, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 50 फीसदी के करीब

Last Updated : Apr 19, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.