ETV Bharat / bharat

सुकमा में टेटराई तोलनाई के जंगल में मुठभेड़, DRG जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया - Encounter in Sukma - ENCOUNTER IN SUKMA

Encounter in Sukma, Sukma Naxal News छत्तीसगढ़ के सुकमा में तड़के सुबह टेटराई तोलनाई के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सर्चिंग में भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा मिला है.

Encounter in Sukma
सुकमा में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 8:37 AM IST

Updated : May 18, 2024, 7:56 PM IST

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. टेटराई तोलनाई के जंगल में तड़के सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 1 लाख रुपये और सुकमा पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित था.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने बताया "शुक्रवार रात को टेटराई तोलनाई के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर डीआरजी के जवान ऑपरेशन के लिए रवाना हुए. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. नक्सली के शव के पास 1 बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है."

मृत नक्सली के पास से विस्फोटक बरामद: बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. मृत नक्सली का नाम दुधी हुंगा बताया जा रहा है. मृत नक्सली के पास से 1 भरमार बंदूक एक नक्सली पिट्ठू, एक स्टील टिफिन बम, 5 डेटोनेटर, 3 जिलेटिन रॉड, 1 साबुन बम, 2 कोर्डेक्स वायर, 1 जोड़ी काली वर्दी, 1 बेल्ट, 1 गन टी शर्ट, लाल कपड़ा 1 जोड़ी, 1 त्रिपाल, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की बस्तुएं बरामद की गई.

गरियाबंद में नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों को तहस नहस कर दिया. गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया.

झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द - JHIRAM NAXAL ATTACK STORY
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur
अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. टेटराई तोलनाई के जंगल में तड़के सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 1 लाख रुपये और सुकमा पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित था.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने बताया "शुक्रवार रात को टेटराई तोलनाई के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर डीआरजी के जवान ऑपरेशन के लिए रवाना हुए. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. नक्सली के शव के पास 1 बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है."

मृत नक्सली के पास से विस्फोटक बरामद: बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. मृत नक्सली का नाम दुधी हुंगा बताया जा रहा है. मृत नक्सली के पास से 1 भरमार बंदूक एक नक्सली पिट्ठू, एक स्टील टिफिन बम, 5 डेटोनेटर, 3 जिलेटिन रॉड, 1 साबुन बम, 2 कोर्डेक्स वायर, 1 जोड़ी काली वर्दी, 1 बेल्ट, 1 गन टी शर्ट, लाल कपड़ा 1 जोड़ी, 1 त्रिपाल, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की बस्तुएं बरामद की गई.

गरियाबंद में नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों को तहस नहस कर दिया. गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया.

झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द - JHIRAM NAXAL ATTACK STORY
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur
अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur
Last Updated : May 18, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.