सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. टेटराई तोलनाई के जंगल में तड़के सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 1 लाख रुपये और सुकमा पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित था.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने बताया "शुक्रवार रात को टेटराई तोलनाई के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर डीआरजी के जवान ऑपरेशन के लिए रवाना हुए. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. नक्सली के शव के पास 1 बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है."
मृत नक्सली के पास से विस्फोटक बरामद: बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. मृत नक्सली का नाम दुधी हुंगा बताया जा रहा है. मृत नक्सली के पास से 1 भरमार बंदूक एक नक्सली पिट्ठू, एक स्टील टिफिन बम, 5 डेटोनेटर, 3 जिलेटिन रॉड, 1 साबुन बम, 2 कोर्डेक्स वायर, 1 जोड़ी काली वर्दी, 1 बेल्ट, 1 गन टी शर्ट, लाल कपड़ा 1 जोड़ी, 1 त्रिपाल, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की बस्तुएं बरामद की गई.
गरियाबंद में नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों को तहस नहस कर दिया. गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया.