मलकानगिरी: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के पास मलकानगिरी एमवी-79 थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जबकि एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत स्थिर है. जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
छत्तीसगढ़ से ओडिशा में घुसे नक्सली
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से कुछ नक्सली मलकानगिरी के जंगल में घुस आए हैं. उन्होंने एमवी-79 थाना अंतर्गत जिनेलगुड़ा गांव के पास डेरा डाल रखा है. इसी आधार पर कल (बुधवार) दोपहर से 'एसओजी' और 'डीवीएफ' द्वारा पास के जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. 'डीवीएफ' के एक जवान को गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक नक्सली मारा गया, ऑपरेशन में BSF शामिल
पुलिस सूत्रों से खबर मिली है कि एक माओवादी मारा गया. जानकारी के अनुसार नक्सलियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. अब इस संयुक्त ऑपरेशन में केंद्रीय बल 'बीएसएफ' भी शामिल है. आस-पास के जंगल की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में कई मुठभेड़ों में माओवादियों के मारे जाने के बाद यह आशंका थी कि वे ओडिशा के जंगल में घुस सकते हैं. इसलिए ओडिशा पुलिस भी ऑपरेशन के लिए तैयार थी.