डोडा: केंद्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला. इसपर कार्रवाई की गई जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं एक अन्य आतंकवादी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले 12 जून को इसी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.
Doda | Two more terrorists have been neutralized in an ongoing joint operation in the Gandoh, Bhaderwah sector of district Doda. Arms and ammunition have been recovered from their possession: ADGP Jammu https://t.co/LeLsf4DpFH
— ANI (@ANI) June 26, 2024
अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के गुंडोह इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों का कहना है सिन्नू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचमा मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई. सुरक्षा बलों ने सिन्नू वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया.
#WATCH | Encounter underway at Gandoh area of Doda of J&K. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 26, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bZgWrELXC3
सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने के दौरान आतंकियों की ओर से उनपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए चौथे आतंकवादी के तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों की जांच की जा रही है. इससे पहले 12 जून को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया.
VIDEO | Encounter underway between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir's Doda. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
(Visuals deferred by an unspecified time)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SmblluUPP8
सांबा में ग्रेनेड विस्फोट में सैनिक घायल
सांबा जिले में बुधवार को एक शिविर के अंदर दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट हो जाने से एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सिपाही ग्रेनेड संभाल रहा था, तभी दियानी में शिविर के अंदर ग्रेनेड उसके हाथ में फट गया. उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को इलाज के लिए सांबा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.