ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: डोडा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी मारे गए, एक की तलाश जारी - Doda Encounter

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 1:07 PM IST

Jammu Kashmir Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. वहीं एक अन्य आतंकवादी की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Encounter in Jammu Kashmir
सुरक्षा बल (ANI)

डोडा: केंद्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला. इसपर कार्रवाई की गई जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं एक अन्य आतंकवादी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले 12 जून को इसी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के गुंडोह इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों का कहना है सिन्नू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचमा मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई. सुरक्षा बलों ने सिन्नू वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया.

सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने के दौरान आतंकियों की ओर से उनपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए चौथे आतंकवादी के तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों की जांच की जा रही है. इससे पहले 12 जून को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया.

सांबा में ग्रेनेड विस्फोट में सैनिक घायल

सांबा जिले में बुधवार को एक शिविर के अंदर दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट हो जाने से एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सिपाही ग्रेनेड संभाल रहा था, तभी दियानी में शिविर के अंदर ग्रेनेड उसके हाथ में फट गया. उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को इलाज के लिए सांबा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी - Encounter in Doda

डोडा: केंद्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला. इसपर कार्रवाई की गई जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं एक अन्य आतंकवादी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले 12 जून को इसी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के गुंडोह इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों का कहना है सिन्नू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचमा मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई. सुरक्षा बलों ने सिन्नू वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया.

सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने के दौरान आतंकियों की ओर से उनपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए चौथे आतंकवादी के तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों की जांच की जा रही है. इससे पहले 12 जून को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया.

सांबा में ग्रेनेड विस्फोट में सैनिक घायल

सांबा जिले में बुधवार को एक शिविर के अंदर दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट हो जाने से एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सिपाही ग्रेनेड संभाल रहा था, तभी दियानी में शिविर के अंदर ग्रेनेड उसके हाथ में फट गया. उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को इलाज के लिए सांबा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी - Encounter in Doda
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.