ETV Bharat / bharat

कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ - Encounter in Jammu Kashmir - ENCOUNTER IN JAMMU KASHMIR

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

encounter in doda district
डोडा जिले में मुठभेड़ (फोटो - ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 7:02 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गोली-गादी जंगलों में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबल के जवानों ने गोली इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. हालांकि इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है.

इस बीच भारतीय सेना और पश्चिमी कमान ने 8 जुलाई 24 को जम्मू के कठुआ सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए पांच सैनिकों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया. सेना कमांडर और सभी रैंक शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

हालांकि संयुक्त अभियान जारी है रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कमांडरों और सभी रैंकों ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, एनके विनोद सिंह, आरएफएन अनुज नेगी और आरएफएन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि दी. अधिकारी ने कहा कि हम शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गोली-गादी जंगलों में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबल के जवानों ने गोली इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. हालांकि इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है.

इस बीच भारतीय सेना और पश्चिमी कमान ने 8 जुलाई 24 को जम्मू के कठुआ सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए पांच सैनिकों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया. सेना कमांडर और सभी रैंक शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

हालांकि संयुक्त अभियान जारी है रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कमांडरों और सभी रैंकों ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, एनके विनोद सिंह, आरएफएन अनुज नेगी और आरएफएन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि दी. अधिकारी ने कहा कि हम शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.