जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गोली-गादी जंगलों में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबल के जवानों ने गोली इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. हालांकि इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है.
इस बीच भारतीय सेना और पश्चिमी कमान ने 8 जुलाई 24 को जम्मू के कठुआ सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए पांच सैनिकों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया. सेना कमांडर और सभी रैंक शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.
हालांकि संयुक्त अभियान जारी है रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कमांडरों और सभी रैंकों ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, एनके विनोद सिंह, आरएफएन अनुज नेगी और आरएफएन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि दी. अधिकारी ने कहा कि हम शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.