ETV Bharat / bharat

पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI - ENCOUNTER IN KHUNTI

Police and Maoists Encounter in Khunti. झारखंड के खूंटी- चाईबासा जिले के बॉर्डर इलाके में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है.

Police and Maoists Encounter in Khunti
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 2:07 PM IST

Updated : May 23, 2024, 2:14 PM IST

संवाददाता सोनू अंसारी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड के खूंटी- चाईबासा बॉर्डर स्थित जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. माओवादियों के जुटने की गुप्त सूचना पर कोबरा और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था.

इसी दौरान सर्वदा जंगल में पुलिसा का माओवादियों से सामना हो गया. काफी देर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने एक नक्सली के मारे जाने की भी संभावना जतायी है.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी थमने के बाद ही बताया जा सकेगा कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है. आपको बता दें कि यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. यह चाईबासा और खूंटी जिला का सीमावर्ती इलाका है.

दरअसल, 25 मई को झारखंड की चार सीटों पर लोकसभा का चुनाव होना है. इनमें रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर की सीटें शामिल हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र का इलाका खूंटी से सटा हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में ही सरायकेला जिले का ईचागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है.

लिहाजा, रांची से सटे नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए जगह-जगह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी बीच खूंटी पुलिस को कोचांग के पास जंगल में माओवादियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इस लीड पर पुलिस और सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान मुठभेड़ हुई है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद चलाया जा रहा सर्च अभियान

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

संवाददाता सोनू अंसारी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड के खूंटी- चाईबासा बॉर्डर स्थित जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. माओवादियों के जुटने की गुप्त सूचना पर कोबरा और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था.

इसी दौरान सर्वदा जंगल में पुलिसा का माओवादियों से सामना हो गया. काफी देर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने एक नक्सली के मारे जाने की भी संभावना जतायी है.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी थमने के बाद ही बताया जा सकेगा कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है. आपको बता दें कि यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. यह चाईबासा और खूंटी जिला का सीमावर्ती इलाका है.

दरअसल, 25 मई को झारखंड की चार सीटों पर लोकसभा का चुनाव होना है. इनमें रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर की सीटें शामिल हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र का इलाका खूंटी से सटा हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में ही सरायकेला जिले का ईचागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है.

लिहाजा, रांची से सटे नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए जगह-जगह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी बीच खूंटी पुलिस को कोचांग के पास जंगल में माओवादियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इस लीड पर पुलिस और सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान मुठभेड़ हुई है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद चलाया जा रहा सर्च अभियान

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Last Updated : May 23, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.