पटना: बिहार में राज्यसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इंडियन इलेक्शन कमीशन ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर चुनाव होना है.
बिहार में राज्यसभा चुनाव का ऐलान: बिहार में जिन 6 सीट पर चुनाव हो रहा है वह अप्रैल में खाली होगी. चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है तो वहीं 27 फरवरी को चुनाव होगा और 27 फरवरी को ही वोटों की गिनती होगी.
20 फरवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 15 फरवरी नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. 20 फरवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.
6 दिग्गजों का कार्यकाल हो रहा खत्म: वहीं 27 फरवरी वोटिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. 27 फरवरी को ही वोटों की गिनती और रिजल्ट की घोषणा भी तक दी जाएगी. अप्रैल में बिहार के जिन छह राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें आरजेडी के मनोज झा, अशफाक करीम के नाम शामिल हैं.
15 राज्यों में चुनाव: वहीं जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील मोदी और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है. कुल 15 राज्यों में चुनाव होना है. 56 सीटों के लिए एक बार फिर से दंगल होना है.
नई सरकार की पहली परीक्षा: बिहार की 6 सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की 4-4, महाराष्ट्र की 6, मध्य प्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-तेलंगाना- आंध्र प्रदेशन की 3-3, छत्तीसगढ़-हिमाचल-हरियाणा-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद यह पहली परीक्षा है.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?