श्रीनगर: अधिकारियों के तबादलों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रशासन ने आज डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस प्रमुखों को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग को तबादलों की जांच के लिए पत्र लिखेंगे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम भारत के चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि उन्हें पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हुए तबादलों की जांच करनी चाहिए. कई अधिकारियों को अचानक ट्रांसफर कर दिया गया, हमें संदेह है कि ये तबादले एलजी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की B और C टीमों को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए हैं, जिन्हें भाजपा ने यहां रखा है."
#WATCH | On Assembly poll in J&K to be held on Sept 18, 25 & October 1; Counting of votes on Oct 4, National Conference leader Omar Abdullah says, " we are writing to the election commission of india that they should investigate the transfers that happened in j&k in the last 24… pic.twitter.com/Q4ZhEmMTdK
— ANI (@ANI) August 16, 2024
नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले 1-2 साल में कुछ नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई है और वापस ले ली गई है. हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि वे आदेश दें और सुनिश्चित करें कि उनकी सुरक्षा बहाल की जाए. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की डेट का ऐलान किया है.
जम्मू कश्मीर में चुनाव का ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की डेट घोषित कीं. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में क्रमश: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में 4 अक्टूबर को मतगणना होगी.
एलजी प्रशासन ने किया फेरबदल
इससे पहले एलजी प्रशासन ने पुंछ, बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नरों, दर्जनों विभागों के सचिवों, कमिश्नरों, महानिदेशकों, प्रबंध निदेशकों और कई विभागों के निदेशकों समेत 89 सिविल अधिकारियों का तबादला कर दिया. ये अधिकारी तीन साल से अधिक समय से इन पदों पर थे. शुक्रवार सुबह एलजी प्रशासन ने डीआइजी, एसएसपी के तबादले और पोस्टिंग के आदेश दिए.
आईपीएस अधिकारी मकसूद उल जमां को उत्तर कश्मीर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है, जबकि शोपियां, उधमपुर, रियासी, रामबन, जम्मू, पुंछ, कठुआ, डोडो, राजौरी, पुंछ और गंदेरबल के एसएसपी का तबादला कर इन जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, इस दिन होगी मतगणना