ETV Bharat / bharat

इलेक्शन कमिशन का झारखंड दौरा, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी समेत अन्य अधिकारी के साथ बैठक - Election Commission visit Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Assembly Election. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए रांची पहुंची चुनाव आयोग की टीम दूसरे और आखिरी दिन बैठक कर रही है, जिसमें डीसी, डीआईजी समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

election-commission-review-meeting-regarding-assembly-election-2024
चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा करने चुनाव आयोग की टीम झारखंड दौरे पर है. जहां चुनाव आयोग की टीम दूसरे और अंतिम दिन राज्य के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, डीआईजी, आईजी के साथ बैठक कर रही है. राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में यह बैठक सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी.

election-commission-review-meeting-regarding-jharkhand-assembly-election-2024
बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी से संबंधित जिलावार समीक्षा की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार दो दिनों की इस समीक्षा बैठक पूरी होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा बैठक से संबंधित जानकारी आज शाम तक जारी किया जाएगा.

इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखवीर सिंह संधु, वरीय उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, उप चुनाव आयुक्त संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक के अलावे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार उपस्थित हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की मैराथन बैठक, राज्य सरकार ने आयोग को तैयारी पूर्ण होने का दिलाया भरोसा

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक: गृह सचिव को हटाने और अफवाह फैलाने वाले नेताओं के झारखंड आने पर रोक की मांग

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा करने चुनाव आयोग की टीम झारखंड दौरे पर है. जहां चुनाव आयोग की टीम दूसरे और अंतिम दिन राज्य के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, डीआईजी, आईजी के साथ बैठक कर रही है. राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में यह बैठक सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी.

election-commission-review-meeting-regarding-jharkhand-assembly-election-2024
बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी से संबंधित जिलावार समीक्षा की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार दो दिनों की इस समीक्षा बैठक पूरी होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा बैठक से संबंधित जानकारी आज शाम तक जारी किया जाएगा.

इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखवीर सिंह संधु, वरीय उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, उप चुनाव आयुक्त संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक के अलावे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार उपस्थित हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की मैराथन बैठक, राज्य सरकार ने आयोग को तैयारी पूर्ण होने का दिलाया भरोसा

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक: गृह सचिव को हटाने और अफवाह फैलाने वाले नेताओं के झारखंड आने पर रोक की मांग

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.