चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आई.पी.एस. स्वपन शर्मा (RR: 2009), वर्तमान में जालंधर के पुलिस आयुक्त और आईपीएस के रूप में कार्यरत हैं. वर्तमान में लुधियाना के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत कुलदीप चहल (RR: 2009) को उनके मौजूदा पद से स्थानांतरित कर दिया गया है और गैर-वैकल्पिक ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने का आदेश चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में दिया है. इन दोनों अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में पोस्टिंग के लिए तीन योग्य अधिकारियों का पैनल भी उपलब्ध कराने को कहा है.
आखिर क्यों लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में फिलहाल कोई विशेष कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है. 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप चहल जालंधर के पुलिस आयुक्त थे. उन्होंने चंडीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में भी काम किया है. 21 नवंबर 2023 कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस ने 21वें पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाला है. इसके बाद वह लगातार लुधियाना और स्वपन शर्मा जालंधर में सेवाएं दे रहे थे.