नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पूर्व सीएम और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया है. बता दें, चंद्रशेखर राव ने 5 अप्रैल को सिरसिला जिले में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस को लेकर आयोग ने आज नोटिस दी है. आयोग ने कहा कि इस नोटिस का जवाब 18 अप्रैल सुबह 11 बजे तक देना है.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने केसी आर के बयान पर आपत्ति जताई थी और उन्होंने इसको लेकर आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई. आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी की. शिकायत के जवाब में सिलसिला जिले के चुनाव अधिकारी राजन्ना ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें कहा गया कि पूर्व सीएम केसीआर ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. शिकायत में केसीआर के बयानों को आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन माना गया है.
आयोग के पोल पैनल ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री को गुरुवार 18 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा है. वहीं, आयोग ने कहा कि अगर तय समय तक जवाब नहीं दिया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही पूरे देश में 16 मार्च को आचार संहिता लागू की गई थी.
चुनाव आयोग ने अभी तक दर्ज कराई गईं शिकायतों का भी उल्लेख किया है. जिसमें कुल शिकायतों में से 51 भारतीय जनता पार्टी से थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई. वहीं, 59 कांग्रेस ने की थी, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई. अन्य पक्षों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गई है.