ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मेगा प्रचार, सोमवार को शाह का कांकेर दौरा, दुर्ग में गरजेंगे जेपी नड्डा - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ में भाजपा का मेगा प्रचार शुरू हो चुका है. सोमवार को प्रदेश में जेपी नड्डा और अमित शाह का दौरा है. दुर्ग में जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भरेंगे. वहीं, कांकेर में अमित शाह की सभा है. दोनों बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा कई नेता शाह के स्वागत में मौजूद रहे.

Election campaign of BJP star campaigners in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भाजपा का मेगा प्रचार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 10:41 PM IST

Amit Shah reached Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह

दुर्ग/कांकेर: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस बीच सोमवार को कांकेर में अमित शाह की सभा है. वहीं, दुर्ग में सोमवार को जे पी नड्डा की चुनावी सभा है. दोनों दिग्गज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलेंगे. अमित शाह रविवार रात छत्तीसगढ़ पहुंच गए. सीएम साय और किरण सिंहदेव ने अमित शाह का स्वागत किया.

जेपी नड्डा का दुर्ग दौरा

दुर्ग में नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को दुर्ग लोकसभा के दौरे पर रहेंगे. यहां भिलाई पावर हाउस के आईटीआई मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों को संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर बीजेपी को जीताने का संकल्प दिलाएंगे. साथ ही दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान 500 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में जेपी नड्डा प्रवेश कराएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भिलाई के दौरे पर पहुंचेगे. दुर्ग लोकसभा के क्षेत्र से करीब 20 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.-संजय बघेल, भाजपा नेता

अमित शाह का कांकेर दौरा

कांकेर में गरजेंगे शाह: कांकेर में सोमवार को अमित शाह चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही जनता से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे. कांकेर शहर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की सभा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान है.

जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के फेसबुक पोस्ट से मची खलबली, शिव डहरिया को लेकर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024
कभी शुक्ल परिवार से थी सरगुजा राजघराने की नजदीकियां बाद में बढ़ी सियासी दूरियां:सिंहदेव - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

Amit Shah reached Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह

दुर्ग/कांकेर: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस बीच सोमवार को कांकेर में अमित शाह की सभा है. वहीं, दुर्ग में सोमवार को जे पी नड्डा की चुनावी सभा है. दोनों दिग्गज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलेंगे. अमित शाह रविवार रात छत्तीसगढ़ पहुंच गए. सीएम साय और किरण सिंहदेव ने अमित शाह का स्वागत किया.

जेपी नड्डा का दुर्ग दौरा

दुर्ग में नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को दुर्ग लोकसभा के दौरे पर रहेंगे. यहां भिलाई पावर हाउस के आईटीआई मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों को संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर बीजेपी को जीताने का संकल्प दिलाएंगे. साथ ही दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान 500 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में जेपी नड्डा प्रवेश कराएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भिलाई के दौरे पर पहुंचेगे. दुर्ग लोकसभा के क्षेत्र से करीब 20 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.-संजय बघेल, भाजपा नेता

अमित शाह का कांकेर दौरा

कांकेर में गरजेंगे शाह: कांकेर में सोमवार को अमित शाह चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही जनता से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे. कांकेर शहर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की सभा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान है.

जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के फेसबुक पोस्ट से मची खलबली, शिव डहरिया को लेकर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024
कभी शुक्ल परिवार से थी सरगुजा राजघराने की नजदीकियां बाद में बढ़ी सियासी दूरियां:सिंहदेव - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 21, 2024, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.