दुर्ग/कांकेर: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस बीच सोमवार को कांकेर में अमित शाह की सभा है. वहीं, दुर्ग में सोमवार को जे पी नड्डा की चुनावी सभा है. दोनों दिग्गज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलेंगे. अमित शाह रविवार रात छत्तीसगढ़ पहुंच गए. सीएम साय और किरण सिंहदेव ने अमित शाह का स्वागत किया.
दुर्ग में नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को दुर्ग लोकसभा के दौरे पर रहेंगे. यहां भिलाई पावर हाउस के आईटीआई मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों को संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर बीजेपी को जीताने का संकल्प दिलाएंगे. साथ ही दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान 500 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में जेपी नड्डा प्रवेश कराएंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भिलाई के दौरे पर पहुंचेगे. दुर्ग लोकसभा के क्षेत्र से करीब 20 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.-संजय बघेल, भाजपा नेता
कांकेर में गरजेंगे शाह: कांकेर में सोमवार को अमित शाह चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही जनता से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे. कांकेर शहर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की सभा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान है.