ETV Bharat / bharat

सुकमा में एक साथ आठ नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - Eight Naxalites arrested in Sukma - EIGHT NAXALITES ARRESTED IN SUKMA

EIGHT NAXALITES ARRESTED IN SUKMA सुकमा में शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में विस्फोटक के साथ 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. सुकमा एसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Sukma Eight Naxalites arrested
सुकमा में नक्सल मोर्चे पर सफलता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:59 PM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग के सुकमा में शनिवार को सुरक्षाबलों ने 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में गोला बारूद भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सर्चिंग के दौरान दिखे संदिग्ध: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जिले में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. समय-समय पर सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. इस बीच जिला सुरक्षा बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 231 बटालियन को सफलता मिली है. फोर्स की संयुक्त टीम शनिवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बैनपल्ली गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी. सुरक्षाबल के जवान ग्राम बैनपल्ली से सटे जंगल से गुजर रहे थे, इसी दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे.

नक्सलियों के पास से भारी संख्या में विस्फोटक बरामद: इसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर 8 संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. पकड़ने के बाद जवानों ने उनसे पूछताछ की. इस बीच जवानों ने संदिग्धों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान संदिग्ध लोगों के पास से 4 जेलेटिन रॉड, 4 डेटोनेटर, बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है. सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने नक्सली होने की बात कबूल की.

इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सभी 8 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी पाला (33 साल) नक्सली संगठन का मिलिशिया कमांडर है, जिस पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित है. इसके साथ ही मुचाकी लखमा (40 साल), कुंजाम देवा (35 साल), उइके हुर्रा (42 साल), कमलु विज्जा (40 साल), मिलिशिया डिप्टी कमांडर मड़कम सन्नू (40 साल), मुचाकी सुदरु (25 साल) और कमलू चैतू (28 साल) शामिल है. यह सभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

तुमालपाड़ के जंगल में मुठभेड़, घेराबंदी कर जवानों पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, एक नक्सली ढेर - Encounter In Sukma Forest
सुकमा में हिड़मा के गांव पुवर्ती में कैंप पर हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma
नक्सलियों में आपसी संघर्ष तेज, साथी माओवादियों ने की थी एसीएम विज्जा मडकाम की हत्या - ACM Vijja Madkam murdered

जगदलपुर: बस्तर संभाग के सुकमा में शनिवार को सुरक्षाबलों ने 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में गोला बारूद भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सर्चिंग के दौरान दिखे संदिग्ध: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जिले में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. समय-समय पर सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. इस बीच जिला सुरक्षा बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 231 बटालियन को सफलता मिली है. फोर्स की संयुक्त टीम शनिवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बैनपल्ली गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी. सुरक्षाबल के जवान ग्राम बैनपल्ली से सटे जंगल से गुजर रहे थे, इसी दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे.

नक्सलियों के पास से भारी संख्या में विस्फोटक बरामद: इसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर 8 संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. पकड़ने के बाद जवानों ने उनसे पूछताछ की. इस बीच जवानों ने संदिग्धों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान संदिग्ध लोगों के पास से 4 जेलेटिन रॉड, 4 डेटोनेटर, बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है. सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने नक्सली होने की बात कबूल की.

इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सभी 8 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी पाला (33 साल) नक्सली संगठन का मिलिशिया कमांडर है, जिस पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित है. इसके साथ ही मुचाकी लखमा (40 साल), कुंजाम देवा (35 साल), उइके हुर्रा (42 साल), कमलु विज्जा (40 साल), मिलिशिया डिप्टी कमांडर मड़कम सन्नू (40 साल), मुचाकी सुदरु (25 साल) और कमलू चैतू (28 साल) शामिल है. यह सभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

तुमालपाड़ के जंगल में मुठभेड़, घेराबंदी कर जवानों पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, एक नक्सली ढेर - Encounter In Sukma Forest
सुकमा में हिड़मा के गांव पुवर्ती में कैंप पर हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma
नक्सलियों में आपसी संघर्ष तेज, साथी माओवादियों ने की थी एसीएम विज्जा मडकाम की हत्या - ACM Vijja Madkam murdered
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.