नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता फंसते नजर आ रहे हैं. AAP विधायक दुर्गेश पाठक से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की. पाठक को समन भेज दोपहर दो बजे से ईडी ऑफिस बुलाया गया था. पूछताछ के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे पाठक ED ऑफिस से निकले. उनके साथ-साथ केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से भी पूछताछ हुई. बिभव से ये दूसरी बार पूछताछ हुई.
आतिशी ने गिरफ्तारी का किया दावा: कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को दिए बयान में कहा था कि शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. उसके एक दिन बाद ही आतिशी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर सकती है. अब ईडी ने दुर्गेश पाठक को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.
शराब घोटाले का पैसा चुनाव प्रचार पर खर्च करने का आरोप: दुर्गेश पाठक का नाम इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि गोवा विधानसभा चुनाव में शराब घोटाले से मिले पैसे खर्च करने का आरोप है. दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के गोवा के इंचार्ज थे. अब ईडी ने समन भेजा है. आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि शराब घोटाले से मिले तकरीबन 100 करोड़ रुपए चुनाव के दौरान वहां प्रचार प्रसार में खर्च किया गया है.
यह भी पढ़ें- AAP मंत्री आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद 4.5 किलो घटा केजरीवाल का वजन, तिहाड़ ने दी सफाई
बता दें के दिल्ली शराब घोटाले में अगस्त 2022 में सबसे पहले सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था. इसमें मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद अक्टूबर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया है और वह तिहाड़ जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें- आतिशी ने ED से पूछे 5 सवाल, बीजेपी अध्यक्ष कब होंगे गिरफ्तार