ETV Bharat / bharat

शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया - ED called for appearance on March 4

8th summon of ED to kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए 8वां समन भेजा है. इसमें सीएम केजरीवाल को 4 मार्च को पेशी के लिए बुलाया है.

ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन
ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी सोमवार को ED के 7वें समन पर सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. इसके बाद मंगलवार को जांच एजेंसी ने उनको 8वां समन जारी कर 4 मार्च को पेश होने का कहा है. इससे पहले के समन पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है. इसलिए रोजाना समन भेजने की जगह ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. इस तरह मोदी सरकार दबाव ना बनाएं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पहले की कह चुके हैं कि अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है. 16 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है तो ऐसे में ईडी द्वारा भेजे गए समन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. पिछले 21 फरवरी को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया था. जहां अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल बोले- सातों सीटें इंडिया गठबंधन को दे दो, 15 दिन के भीतर सारे बिल जीरो हो जाएंगे

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी. पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को केजरीवाल गैर कानूनी बता चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ईडी के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, आप का आरोप- दबाव न बनाये मोदी सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी सोमवार को ED के 7वें समन पर सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. इसके बाद मंगलवार को जांच एजेंसी ने उनको 8वां समन जारी कर 4 मार्च को पेश होने का कहा है. इससे पहले के समन पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है. इसलिए रोजाना समन भेजने की जगह ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. इस तरह मोदी सरकार दबाव ना बनाएं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पहले की कह चुके हैं कि अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है. 16 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है तो ऐसे में ईडी द्वारा भेजे गए समन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. पिछले 21 फरवरी को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया था. जहां अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल बोले- सातों सीटें इंडिया गठबंधन को दे दो, 15 दिन के भीतर सारे बिल जीरो हो जाएंगे

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी. पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को केजरीवाल गैर कानूनी बता चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ईडी के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, आप का आरोप- दबाव न बनाये मोदी सरकार

Last Updated : Feb 27, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.