ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट से झटके के बाद केजरीवाल पर बड़ी कार्रवाई, दो घंटे पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार - Kejriwal arrested in liquor scam

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद शाम में ED की टीम CM हाउस पहुंची थी. वहीं, केजरीवाल की कानून टीम ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और तत्काल सुनवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल सुबह होगी.

्
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद शाम में ED की टीम CM हाउस पहुंची थी.

इस बीच सूचना है कि हाईकोर्ट के फैसले को केजरीवाल की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. टीम ने तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आज रात नहीं बल्कि शुक्रवार सुबह मामले की सुनवाई करेगा. आपको बता दें आबकारी नीति घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में जांच एजेंसी पूछताछ के लिए 9 बार AAP के संयोजक केजरीवाल को समन भेज चुकी है. किसी भी समन पर वह हाजिर नहीं हुए हैं. CM शुरू से ED के समन को गैरकानूनी बताते रहे हैं. जांच एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार सुबह वह दिल्ली हाईकोर्ट भी गए थे.

उन्होंने जांच एजेंसी के किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोपहर में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, जांच एजेंसी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 अप्रैल को करने का आदेश दिया.

केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारीः ED की टीम के पहुंचने की खबर पाकर केजरीवाल के आवास पहुंचे मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है. ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है.

वहीं, मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज ही हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. जिसका जवाब ED को 22 अप्रैल को देना है. जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में 2 घंटे के अंदर ED केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई. किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं. हम न झुकेंगे न बिकेंगे. हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे.

''यह साफ है कि ईडी और उनके आका बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते. अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं." -आतिशी, मंत्री, दिल्ली सरकार

केजरीवाल के खिलाफ पूख्ता सबूतः हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जवाब दाखिल करने में चाहे जितना समय ले, लेकिन केजरीवाल के खिलाफ तब तक कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इस दौरान कोर्ट ने ED से केजरीवाल के खिलाफ सबूत मांगे. तब जांच एजेंसी ने कुछ फाइलें दिखाई. जज ने व्यक्तिगत तौर पर चैंबर में जाकर फाइल देखी. ED की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

BJP ने साधा निशानाः इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' नामक अभियान से की थी, जहां उन्होंने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को तैनात करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया है. वह नाटक करने, झूठ बोलने, यू-टर्न लेने और अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने के लिए जाने जाते हैं.

क्या है शराब घोटाला

  1. दिल्ली में राजस्व की बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ष 2021-22 में नई शराब नीति लेकर आई थी.
  2. इसे लाने के पीछे सरकार ने यह मकसद बताया था कि शराब की बिक्री में जो माफिया राज है वह खत्म हो जाएगा और सरकार का राजस्व बढ़ेगा.
  3. दिल्ली में नई शराब नीति लागू हुई तो नतीजे इसके विपरीत निकले. 31 जुलाई 2022 को कैबिनेट नोट में दिल्ली सरकार ने माना कि शराब की अधिक बिक्री होने के बावजूद राजस्व में भारी नुकसान हुआ है.
  4. तब दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने इस मामले में उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज दी.
  5. इससे शराब नीति में गड़बड़ी के साथ मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा.
  6. जिसके बाद उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार की भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.
  7. सीबीआई ने मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की.
  8. सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी हुई.
  9. इसके बाद शराब घोटाले में ईडी की एंट्री हो गई.
  10. गत 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया.
  11. अक्टूबर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने इस मामले में ही गिरफ्तार किया था.

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद शाम में ED की टीम CM हाउस पहुंची थी.

इस बीच सूचना है कि हाईकोर्ट के फैसले को केजरीवाल की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. टीम ने तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आज रात नहीं बल्कि शुक्रवार सुबह मामले की सुनवाई करेगा. आपको बता दें आबकारी नीति घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में जांच एजेंसी पूछताछ के लिए 9 बार AAP के संयोजक केजरीवाल को समन भेज चुकी है. किसी भी समन पर वह हाजिर नहीं हुए हैं. CM शुरू से ED के समन को गैरकानूनी बताते रहे हैं. जांच एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार सुबह वह दिल्ली हाईकोर्ट भी गए थे.

उन्होंने जांच एजेंसी के किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोपहर में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, जांच एजेंसी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 अप्रैल को करने का आदेश दिया.

केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारीः ED की टीम के पहुंचने की खबर पाकर केजरीवाल के आवास पहुंचे मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है. ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है.

वहीं, मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज ही हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. जिसका जवाब ED को 22 अप्रैल को देना है. जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में 2 घंटे के अंदर ED केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई. किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं. हम न झुकेंगे न बिकेंगे. हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे.

''यह साफ है कि ईडी और उनके आका बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते. अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं." -आतिशी, मंत्री, दिल्ली सरकार

केजरीवाल के खिलाफ पूख्ता सबूतः हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जवाब दाखिल करने में चाहे जितना समय ले, लेकिन केजरीवाल के खिलाफ तब तक कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इस दौरान कोर्ट ने ED से केजरीवाल के खिलाफ सबूत मांगे. तब जांच एजेंसी ने कुछ फाइलें दिखाई. जज ने व्यक्तिगत तौर पर चैंबर में जाकर फाइल देखी. ED की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

BJP ने साधा निशानाः इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' नामक अभियान से की थी, जहां उन्होंने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को तैनात करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया है. वह नाटक करने, झूठ बोलने, यू-टर्न लेने और अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने के लिए जाने जाते हैं.

क्या है शराब घोटाला

  1. दिल्ली में राजस्व की बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ष 2021-22 में नई शराब नीति लेकर आई थी.
  2. इसे लाने के पीछे सरकार ने यह मकसद बताया था कि शराब की बिक्री में जो माफिया राज है वह खत्म हो जाएगा और सरकार का राजस्व बढ़ेगा.
  3. दिल्ली में नई शराब नीति लागू हुई तो नतीजे इसके विपरीत निकले. 31 जुलाई 2022 को कैबिनेट नोट में दिल्ली सरकार ने माना कि शराब की अधिक बिक्री होने के बावजूद राजस्व में भारी नुकसान हुआ है.
  4. तब दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने इस मामले में उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज दी.
  5. इससे शराब नीति में गड़बड़ी के साथ मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा.
  6. जिसके बाद उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार की भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.
  7. सीबीआई ने मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की.
  8. सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी हुई.
  9. इसके बाद शराब घोटाले में ईडी की एंट्री हो गई.
  10. गत 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया.
  11. अक्टूबर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने इस मामले में ही गिरफ्तार किया था.
Last Updated : Mar 21, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.