ETV Bharat / bharat

लालू के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा, पटना में कई ठिकानों पर रेड, ये है मामला - RJD Leader Subhash Yadav

ED Raids at Subhash Yadav Residence: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबी सुभाष यादव पर ईडी ने दबिश बढ़ा दी है. पटना में उनके कई ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही है.

सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा
सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 11:19 AM IST

सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा

पटना: बालू कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा पड़ा है. दानापुर स्तिथ उनके आवास के साथ-साथ मां मरछिया देवी अपार्टमेंट और नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. बालू कारोबार से संबंधित मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला?: सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. बालू कारोबार में कथित धांधली से जुड़े मामले में ये एक्शन लिया गया है. उनके कई ठिकानों पर लगातार रेड चल रही है. इसी के तहत मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में ईडी की टीम के द्वारा सर्च अभियान जारी है.

जांच एजेंसी की रडार पर सुभाष: आरजेडी नेता सुभाष यादव के खिलाफ पहले भी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की थी. साल 2018 में उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी. दो साल पहले भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे थे.

लालू के करीबी हैं सुभाष यादव: असल में सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वह झारखंड के चतरा से 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको बीजेपी कैंडिडेट से शिकस्त मिली थी. राष्ट्रीय जनता दल में उनका दखल माना जाता है. समय-समय पर उनको लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ भी देखा जाता है.

सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा

पटना: बालू कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा पड़ा है. दानापुर स्तिथ उनके आवास के साथ-साथ मां मरछिया देवी अपार्टमेंट और नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. बालू कारोबार से संबंधित मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला?: सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. बालू कारोबार में कथित धांधली से जुड़े मामले में ये एक्शन लिया गया है. उनके कई ठिकानों पर लगातार रेड चल रही है. इसी के तहत मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में ईडी की टीम के द्वारा सर्च अभियान जारी है.

जांच एजेंसी की रडार पर सुभाष: आरजेडी नेता सुभाष यादव के खिलाफ पहले भी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की थी. साल 2018 में उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी. दो साल पहले भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे थे.

लालू के करीबी हैं सुभाष यादव: असल में सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वह झारखंड के चतरा से 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको बीजेपी कैंडिडेट से शिकस्त मिली थी. राष्ट्रीय जनता दल में उनका दखल माना जाता है. समय-समय पर उनको लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ भी देखा जाता है.

ये भी पढ़ें:

14 घंटे से RJD विधायक किरण देवी और उनके पति के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी, गाड़ियों और भैंस की गिनती

पटना में लालू के करीबी अरुण यादव के फ्लैट का ताला तोड़ अंदर घुसी ED, आय से अधिक संपत्ति मामले में की छापेमारी

'जिसके साथ जनता हो, उसका ED-CBI कुछ नहीं बिगाड़ सकती', भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान

'भ्रष्टाचार से लालू परिवार का पुराना लगाव', ED की कार्रवाई पर उमेश कुशवाहा ने कसा तंज

'लालू परिवार आतंक और भ्रष्टाचार का पर्याय', ED का दुरुपयोग के आरोप पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

Last Updated : Mar 9, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.