ETV Bharat / bharat

एल्विश यादव से अब ED करेगी पूछताछ; रेव पार्टियों में सप्लाई करता था सांपों का जहर - Elvish Yadav ED Interrogation - ELVISH YADAV ED INTERROGATION

वर्ष 2023 में बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में न सिर्फ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, बल्कि एलविश की गिरफ्तारी भी की गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Etv Bharat
यूट्यूबर एल्विश यादव. (फोटो क्रेडिट; एल्विश यादव सोशल मीडिया एकाउंट)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:04 PM IST

लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. रेव पार्टियों में सांपो के जहर की सप्लाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ कर सकती है, इससे पहले एजेंसी ने गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज करवाने वाले गौरव गुप्ता के बयान दर्ज किए थे. इतना ही नहीं एल्विश के दो साथी ईश्वर और विनय यादव से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.

दरअसल, वर्ष 2023 में बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में न सिर्फ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, बल्कि एलविश की गिरफ्तारी भी की गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी एल्विश के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की और नोएडा पुलिस से इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले थे. ईडी को पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और उसके साथी बड़े-बड़े होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में होने वाली रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करते थे.

ईडी को जानकारी मिलने के बाद एल्विस के साथियों से पूछताछ की गई थी. इतना ही नहीं जिन होटल, क्लब और रिजॉर्ट्स में पार्टी आयोजित हुई है, उनके प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों और बैंक के लेन देन को लेकर ईडी पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस

लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. रेव पार्टियों में सांपो के जहर की सप्लाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ कर सकती है, इससे पहले एजेंसी ने गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज करवाने वाले गौरव गुप्ता के बयान दर्ज किए थे. इतना ही नहीं एल्विश के दो साथी ईश्वर और विनय यादव से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.

दरअसल, वर्ष 2023 में बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में न सिर्फ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, बल्कि एलविश की गिरफ्तारी भी की गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी एल्विश के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की और नोएडा पुलिस से इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले थे. ईडी को पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और उसके साथी बड़े-बड़े होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में होने वाली रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करते थे.

ईडी को जानकारी मिलने के बाद एल्विस के साथियों से पूछताछ की गई थी. इतना ही नहीं जिन होटल, क्लब और रिजॉर्ट्स में पार्टी आयोजित हुई है, उनके प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों और बैंक के लेन देन को लेकर ईडी पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.