ETV Bharat / bharat

मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ खत्म, मंत्री ने कहा- जो-जो मांगा था हम जवाब दे दिए - MINISTER ALAMGIR ALAM - MINISTER ALAMGIR ALAM

ED interrogates minister Alamgir Alam. झारखंड टेंडर घोटाला मामले में मंगलवार को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम से 9 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाहर निकले मंत्री ने कहा कि जो-जो पूछा था सब जवाब दे दिए.

ED interrogates minister Alamgir Alam
पूछताछ के बाद जाते हुए मंत्री आलमगीर आलम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 9:48 PM IST

पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी ने मंगलवार को 9 घंटे तक पूछताछ की. आलम दिन के 10:30 बजे ही ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंच गए थे, जहां दिन के 11 बजे से उनसे एजेंसी के जांच पदाधिकारी ने पूछताछ शुरू की थी. मंत्री ने दावा किया है कि उन्होंने एजेंसी का पूरा सपोर्ट किया. ईडी दफ्तर से बाहर निकलते मंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि मैंने हर सवाल का जवाब दिया.

संजीव के आमने-सामने बिठाकर हुई पूछताछ

ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मंत्री आलमगीर आलम से बरामद 35 करोड़ को लेकर ही पहले पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के क्रम में मंत्री आलमगीर आलम के सामने उनके गिरफ्तार आप्त सचिव संजीव कुमार लाल को लाकर पूछताछ की गई. संजीव लाल ने भी पूछताछ में विभाग के निचले स्तर के कर्मियों से लेकर वरीय पदाधिकारियों के नाम लिए हैं.

वहीं उसने मंत्री समेत अन्य लोगों तक भी टेंडर आवंटन के कमीशन के पैसे पहुंचाने की बात स्वीकारी है. ऐसे में ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग की फरवरी 2020 के बाद की गतिविधियों के संबंध में पूरी जानकारी भी मंत्री से ली, विभाग में टेंडर आवंटन के नियम, उसमें कमीशनखोरी के पहलुओं पर भी मंत्री और उनके आप्त सचिव से पूछताछ की गई.

हालांकि एजेंसी के सवालों का दोनों ने क्या जवाब दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एजेंसी को अंदेशा है कि बरामद 37.37 करोड़ राशि का बड़ा हिस्सा आलमगीर आलम का ही है. वहीं जांच में यह बात सामने आयी है कि मुन्ना सिंह के यहां से बरामद 2.93 करोड़ भी कमीशन के ही हैं. एक अन्य ठेकेदार राजीव कुमार सिंह ने भी स्वीकार किया है कि उसने कमीशन के 10 करोड़ आप्त सचिव संजीव लाल को दिए थे. राजीव के यहां से भी 2.14 करोड़ कैश बरामद किया गया था.

आलमगीर आलम के आय व्यय की जानकारी लिया ईडी ने

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की शुरूआत में आलमगीर आलम से उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों के पूरे आय व्यय की जानकारी ली. मसलन उनके परिवार के दूसरे सदस्य क्या कारोबार करते हैं, उनकी आय कितनी है साथ ही संपत्तियों के विवरण भी पूछे गए. पूछताछ के आधार पर ही ईडी यह जांच करेगी कि मंत्री पद पर रहने के दौरान आलमगीर आलम और उनके परिवारजनों की आय या निवेश में बढ़ोतरी हुई है या नहीं. ईडी की रडार पर अब आलमगीर आलम के पारिवारिक सदस्य भी हैं.

संजीव की पत्नी से भी ईडी ने की पूछताछ

ईडी ने संजीव कुमार लाल की पत्नी रीता लाल से भी मंगलवार को पूछताछ की. इससे पहले एक बार ईडी रीता से पूछताछ कर चुकी है. रीता लाल के ठेका कंपनी और आय से जुड़े विषयों पर ईडी ने पूर्व में जानकारी मांगी थी. जहांगीर आलम के साथ बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर भी ईडी ने रीता लाल से सवाल पूछे, देर शाम रीता लाल को भी ईडी दफ्तर से जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें-

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी दफ्तर, 35 करोड़ किसके देना होगा जवाब - Minister Alamgir Alam

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ

ईडी के समन पर बोले मंत्री आलमगीर आलम, समय पर देंगे जवाब

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन ,जोनल कार्यालय बुलाया गया मंत्री को

पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी ने मंगलवार को 9 घंटे तक पूछताछ की. आलम दिन के 10:30 बजे ही ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंच गए थे, जहां दिन के 11 बजे से उनसे एजेंसी के जांच पदाधिकारी ने पूछताछ शुरू की थी. मंत्री ने दावा किया है कि उन्होंने एजेंसी का पूरा सपोर्ट किया. ईडी दफ्तर से बाहर निकलते मंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि मैंने हर सवाल का जवाब दिया.

संजीव के आमने-सामने बिठाकर हुई पूछताछ

ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मंत्री आलमगीर आलम से बरामद 35 करोड़ को लेकर ही पहले पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के क्रम में मंत्री आलमगीर आलम के सामने उनके गिरफ्तार आप्त सचिव संजीव कुमार लाल को लाकर पूछताछ की गई. संजीव लाल ने भी पूछताछ में विभाग के निचले स्तर के कर्मियों से लेकर वरीय पदाधिकारियों के नाम लिए हैं.

वहीं उसने मंत्री समेत अन्य लोगों तक भी टेंडर आवंटन के कमीशन के पैसे पहुंचाने की बात स्वीकारी है. ऐसे में ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग की फरवरी 2020 के बाद की गतिविधियों के संबंध में पूरी जानकारी भी मंत्री से ली, विभाग में टेंडर आवंटन के नियम, उसमें कमीशनखोरी के पहलुओं पर भी मंत्री और उनके आप्त सचिव से पूछताछ की गई.

हालांकि एजेंसी के सवालों का दोनों ने क्या जवाब दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एजेंसी को अंदेशा है कि बरामद 37.37 करोड़ राशि का बड़ा हिस्सा आलमगीर आलम का ही है. वहीं जांच में यह बात सामने आयी है कि मुन्ना सिंह के यहां से बरामद 2.93 करोड़ भी कमीशन के ही हैं. एक अन्य ठेकेदार राजीव कुमार सिंह ने भी स्वीकार किया है कि उसने कमीशन के 10 करोड़ आप्त सचिव संजीव लाल को दिए थे. राजीव के यहां से भी 2.14 करोड़ कैश बरामद किया गया था.

आलमगीर आलम के आय व्यय की जानकारी लिया ईडी ने

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की शुरूआत में आलमगीर आलम से उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों के पूरे आय व्यय की जानकारी ली. मसलन उनके परिवार के दूसरे सदस्य क्या कारोबार करते हैं, उनकी आय कितनी है साथ ही संपत्तियों के विवरण भी पूछे गए. पूछताछ के आधार पर ही ईडी यह जांच करेगी कि मंत्री पद पर रहने के दौरान आलमगीर आलम और उनके परिवारजनों की आय या निवेश में बढ़ोतरी हुई है या नहीं. ईडी की रडार पर अब आलमगीर आलम के पारिवारिक सदस्य भी हैं.

संजीव की पत्नी से भी ईडी ने की पूछताछ

ईडी ने संजीव कुमार लाल की पत्नी रीता लाल से भी मंगलवार को पूछताछ की. इससे पहले एक बार ईडी रीता से पूछताछ कर चुकी है. रीता लाल के ठेका कंपनी और आय से जुड़े विषयों पर ईडी ने पूर्व में जानकारी मांगी थी. जहांगीर आलम के साथ बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर भी ईडी ने रीता लाल से सवाल पूछे, देर शाम रीता लाल को भी ईडी दफ्तर से जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें-

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी दफ्तर, 35 करोड़ किसके देना होगा जवाब - Minister Alamgir Alam

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ

ईडी के समन पर बोले मंत्री आलमगीर आलम, समय पर देंगे जवाब

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन ,जोनल कार्यालय बुलाया गया मंत्री को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.