रांची: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने झारखंड सरकार को तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से अनुराग गुप्ता को हटाने का निर्देश दिया है, सूत्रों ने एएनआई को बताया. ईसीआई ने आज एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कार्यवाहक डीजीपी को कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपना चाहिए.
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार को आज शाम सात बजे तक इन निर्देशों का अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. साथ ही झारखंड सरकार को 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे तक सीनियर आईपीएस अधिकारियों का पैनल सौंपना है. यह निर्णय पिछले चुनावों के दौरान गुप्ता के खिलाफ आयोग द्वारा की गई शिकायतों और कार्रवाई के इतिहास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा के आम चुनावों के दौरान, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) द्वारा पक्षपातपूर्ण आचरण के आरोपों के बाद अनुराग गुप्ता को एडीजी (स्पेशल ब्रांच), झारखंड के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था. उस समय, उन्हें दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय में फिर से नियुक्त किया गया था और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक झारखंड लौटने पर रोक लगा दी गई थी. झारखंड में जेएमएम सत्ताधारी पार्टी है.
इसके अलावा, 2016 में झारखंड से राज्य सभा के उपचुनाव के दौरान, तत्कालीन एडिशिनल डीजीपी अनुराग गुप्ता पर सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे थे. उस समय आयोग ने आयोग ने एक जांच समिति गठित की थी, जिसके निष्कर्षों के आधार पर विभागीय जांच के लिए उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया. इस मामले में जगन्नाथपुर थाने में आईपीसी की धारा 171(बी)(ई)/171(सी)(एफ) के तहत 29.03.2018 को कांड संख्या 154/18 भी दर्ज किया गया था. इसके बाद 2021 में झारखंड सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17(ए) के तहत जांच की अनुमति दी.
अजय सिंह हो सकते है नए डीजीपी
जानकारी के अनुसार झारखंड के नए डीजीपी के रूप में अजय सिंह को दोबारा प्रभार दिया जा सकता है. अजय सिंह फिलहाल सबसे सीनियर मोस्ट आईपीएस अधिकारी हैं. अनुराग गुप्ता के डीजीपी बनने से पूर्व अजय सिंह ही झारखंड के डीजीपी थे.
यह भी पढ़ें:
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की बासुकीनाथ मंदिर में पूजा आरती
विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड पुलिस है तैयार, घोषणा का है इंतजार
कार्यवाहक डीजीपी नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस -