ETV Bharat / bharat

ईसी को जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव की तारीखे घोषित करनी चाहिए: उमर - EC must restore democracy in JK

NC vice president Omar on polls : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित करनी चाहिए.

NC vice president Omar on polls
नेकां नेता उमर अब्दुल्ला
author img

By PTI

Published : Mar 15, 2024, 7:37 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करनी चाहिए.

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें चुनाव आयोग से कोई अपेक्षा नहीं है. चुनाव आयोग को लोकतंत्र को बनाए रखने के अपने मिशन के हिस्से के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. जम्मू-कश्मीर में 10 साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं.'

'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली समिति द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर से इस नीति को शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है.

उमर ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर एक रिपोर्ट सौंपी है. अगर आप जम्मू-कश्मीर से इसकी शुरुआत नहीं करते, तो हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं: 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का ढोल पीटना. क्या यह लोगों को मूर्ख बनाने के लिए है?'

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं और यह एक सुनहरा मौका है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएं. यह पूछे जाने पर कि क्या 'पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन' (पीएजीडी) अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए आने वाले दिनों में बैठक करेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल गठबंधन के पदाधिकारियों से पूछा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर कोई (बैठक) होती है, तो आप (गठबंधन अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला से पूछें. मैं पीएजीडी में पदाधिकारी नहीं हूं, मैं नेकां से हूं. उन लोगों से पूछें जो पीएजीडी में पदाधिकारी हैं.'

ये भी पढ़ें

चुनाव आयोग शनिवार को करेगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 बजे करेगा प्रेस कॉफ्रेंस

CAA पर जम्मू-कश्मीर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा- अधिनियम संवैधानिक सिद्धांतों के विरुद्ध

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करनी चाहिए.

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें चुनाव आयोग से कोई अपेक्षा नहीं है. चुनाव आयोग को लोकतंत्र को बनाए रखने के अपने मिशन के हिस्से के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. जम्मू-कश्मीर में 10 साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं.'

'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली समिति द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर से इस नीति को शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है.

उमर ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर एक रिपोर्ट सौंपी है. अगर आप जम्मू-कश्मीर से इसकी शुरुआत नहीं करते, तो हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं: 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का ढोल पीटना. क्या यह लोगों को मूर्ख बनाने के लिए है?'

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं और यह एक सुनहरा मौका है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएं. यह पूछे जाने पर कि क्या 'पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन' (पीएजीडी) अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए आने वाले दिनों में बैठक करेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल गठबंधन के पदाधिकारियों से पूछा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर कोई (बैठक) होती है, तो आप (गठबंधन अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला से पूछें. मैं पीएजीडी में पदाधिकारी नहीं हूं, मैं नेकां से हूं. उन लोगों से पूछें जो पीएजीडी में पदाधिकारी हैं.'

ये भी पढ़ें

चुनाव आयोग शनिवार को करेगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 बजे करेगा प्रेस कॉफ्रेंस

CAA पर जम्मू-कश्मीर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा- अधिनियम संवैधानिक सिद्धांतों के विरुद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.